शोला और शबनम (1992 फ़िल्म)

1992 की डेविड धवन की फ़िल्म

शोला और शबनम 1992 में बनी हिन्दी भाषा की नाट्य प्रेमकहानी फ़िल्म है। गोविन्दा और दिव्या भारती अभिनीत ये फ़िल्म डेविड धवन द्वारा निर्देशित है। दर्शकों द्वारा प्रशंसित गीत "तू पागल प्रेमी आवारा" के साथ बॉक्स ऑफिस पर ये सुपरहिट रही थी।[1] यह बेटा, ख़ुदागवाह और दीवाना के बाद वर्ष 1992 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी।

शोला और शबनम

शोला और शबनम का पोस्टर
निर्देशक डेविड धवन
लेखक प्रफुल्ल पारेख
राजीव कौल
अनीस बज़्मी (संवाद)
निर्माता पहलाज निहलानी
अभिनेता गोविन्दा,
दिव्या भारती,
गुलशन ग्रोवर,
मोहनीश बहल
संगीतकार बप्पी लाहिड़ी
प्रदर्शन तिथियाँ
23 जनवरी, 1992
देश भारत
भाषा हिन्दी

काली बाबा का घमंडी और बिगड़ा हुआ भाई, बाली अपने कुछ साथियों के साथ सेना में भर्ती होने जाता है, जिसमें उसका साथ ट्रेनर इंदर मोहन लहठी देता है। जब वो पहली बार दिव्या थापा से मिलता है, तो उसके हाथों उसकी पिटाई हो जाती है, जिसके बाद वो किसी भी तरह उससे शादी करने की सोचता है। वहीं दिव्या को करन से प्यार हो जाता है और वो दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं। पर काली बाबा और उसके गुंडों के साथ साथ दिव्या के पुलिस कमिश्नर पिता, यशपाल थापा उन्हें एक होना नहीं देना चाहते।

मुख्य कलाकार

संपादित करें

सभी बप्पी लाहिड़ी द्वारा संगीतबद्ध।

क्र॰शीर्षकगीतकारगायकअवधि
1."बोले बोले दिल मेरा बोले"अनजानअभिजीत6:50
2."गोरी गोरी ओ बाँकी छोरी"अनजानगोविन्दा7:10
3."जाने जाने दे मुझे जाने दे"अनजानअमित कुमार, कविता कृष्णमूर्ति5:38
4."तेरे मेरे प्यार में"अनजानशैलेन्द्र सिंह, अलका याज्ञिक, देबाशीष7:07
5."तू पागल प्रेमी आवारा"अनजानकविता कृष्णमूर्ति, शब्बीर कुमार8:32
कुल अवधि:35:17

नामांकन और पुरस्कार

संपादित करें
वर्ष नामित कार्य पुरस्कार परिणाम
1993 अनुपम खेर फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता पुरस्कार नामित
  1. "Divya Bharti Birthday Special: देव आनंद भी थे इनके फैन, सिर्फ 2 साल के करियर में ही बन बैठी थीं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस". एनडीटीवी इंडिया. 25 फ़रवरी, 2018. मूल से 7 अक्तूबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 अक्टूबर 2018. |date= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें