रमइ देव (ओड़िया : ରମାଇ ଦେବ୍) मध्यकालीन भारत का एक राजपूत शासक था जिसने सन १३६० ई में पाटन में चौहान वंश की स्थापना की। पाटन राज्य का वही क्षेत्र था जो वर्तमान काल में उड़ीसा के बोलांगीर जिले का क्षेत्र है।