परासरण दाब
(रसाकर्षण दाब से अनुप्रेषित)
परासरण को यदि रोकना चाहें तो उसे रोकने के लिए उसके विपरीत एक वाह्य दाब लगाना पड़ेगा। परासरण को रोकने के लिये आवश्यक वाह्य दाब की मात्रा को परासरण दाब (osmotic pressure) कहते हैं।
किसी भी विलयन का परासरण दाब Archived 2020-01-28 at the वेबैक मशीन विलायक में उपस्थित विलेय के अणुओं की सांद्रता के सीधे समानुपाती होता है।
किसी विलयन को एक अर्धपारगम्य झिल्ली द्वारा आसुत जल से अलग रखा जाय तो यहाँ जितना अधिकतम दाब उत्पन्न हो सकता है उसे शक्य परासरण दाब (potential osmotic pressure) कहते हैं। परासरण की परिघटना जीवविज्ञान में अति महत्वपूर्ण है क्योंकि कोशिका भित्ति (सेल मेम्ब्रेन) भी अर्धपारगम्य होती है।