राजनारायण

भारतीय राजनेता

राजनारायण (संवत १८७७ -- १९८६ ई) भारत के एक राजनेता थे जिन्होने इंदिरा गांधी को रायबरेली से हराया था। उन्हें 'लोकबन्धु' कहा जाता है।

राज नारायण
सन २००७ के एक टिकट पर राज नारायण

भारत के स्वास्थ्य मन्त्री
पद बहाल
मार्च 1977 – जनवरी 1979
राष्ट्रपति बासप्पा दानप्पा जत्ती और नीलम संजीव रेड्डी
प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई
उत्तरा धिकारी रबि राय
चुनाव-क्षेत्र रायबरेली

जन्म 15 मार्च 1917[1]
मोतीकोट, वाराणसी जिला, उत्तर प्रदेश[1]
मृत्यु 31 December 1986 (aged 69)[2]
नई दिल्ली, भारत[2]

जीवन परिचय संपादित करें

राजनारायण का जन्म संवत १९७७ विक्रमी में कार्तिक अक्षय नवमी के दिन वाराणसी जिले के मोतीकोट गंगापुर नामक गाँव के एक धनी भूमिहार ब्राह्मण परिवार में हुआ था। श्री अनन्त प्रताप सिंह उनके पिता थे। उन्होने अपनी उच्च शिक्षा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से प्राप्त की (M.A. तथा LL.B)

इन्हें भी देखें संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें

  1. राज नारायण. 6th Lok Sabha Members Bioprofile
  2. Raj Narain; the Only Politician to Defeat India's Indira Gandhi. LA Times. 2 January 1987