राजनीति शास्त्र में तंत्र सिद्धान्त
राजनीति शास्त्र में तंत्र सिद्धान्त से आशय राजनीति विज्ञान को तंत्र सिद्धान्त के आलोक में देखने और उसमें नियन्त्रण के सिद्धान्तों का समावेश करके बेहतर ढंग से समझने से है। इसका प्रवर्तन डेविड ईस्टन ने १९५३ में किया था।