राजपूताना राइफल्स

राजपूताना राइफल्स भारतीय सेना का एक सैन्य-दल है। इसकी स्थापना 1775 में की गई थी। यह भारतीय सेना का सबसे पुराना राइफल रेजिमेण्ट है।

राजपूताना राइफल्स
Rajputana Rifles Insignia (India).svg

राजपूताना राइफल्स का अधिचिह्न
सक्रिय10 January 1775 - Present
देश India
शाखाIndian Army
प्रकारInfantry Regiment
भूमिकाRegiment
विशालता19 battalions
आदर्श वाक्यवीरभोग्या वसुंधरा
"वीर ही धरती का भोग करते हैं।"

राजा रामचन्द्र की जय
युद्ध सम्मानPoonch, Charwa, Basantar and Myanamati

राजपुताना राइफल का निर्माण तत्कालीन ईस्ट इंडिया कंपनी ने जयपुर राजघराने की सेना को शामिल करके किया था। पहले इसका नाम "सवाई मान गार्ड्स " था। वर्तमान में इसमें राजपूत,लोधी राजपूत, खड़गवंशी राजपूत, ब्राह्मण, मुस्लिम राजपूत आदि बहुत से क्षत्रिय समाज के लोग शामिल हैं। समुदाय शामिल हैं। राजपूत रेजीमेंट भारतीय सेना की एक इन्फैंट्री रेजिमेंट है। यह सेना की सबसे पुरानी और सबसे ज्यादा वीरता पुरस्कार विजेता रेजिमेंट है। जिसमें से यह सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली और सबसे सुशोभित रेजिमेंटों में से एक है।

इन्हें भी देखेंसंपादित करें



राजपुताना राइफल केवल इसमें पहले के समय में राजपूतो को ही शामिल किया जाता था यह केवल राजपूत जाति के लिए ही बनायीं गयी थी जिससे देश को बाहरी दुश्मनो से सुरक्षित रखा जा सके परन्तु वर्तमान मे इसमें सभी को शामिल किया जा रहा है लेकिन ये संगठन केवल राजपूतो की वजह से बनाया गया था। अब इसमें सभी जातियों को शामिल किया जाता है