राज तिलक (1984 फ़िल्म)

हिन्दी भाषा में प्रदर्शित चलवित्र

राज तिलक १९८४ में बनी हिन्दी भाषा की फ़िल्म है।

राज तिलक
चित्र:राज तिलक.jpg
राज तिलक का पोस्टर
निर्देशक राज कुमार कोहली
लेखक इंदर राज आनन्द
अभिनेता धर्मेन्द्र,
हेमामालिनी,
प्राण,
राज कुमार,
सुनील दत्त,
रीना रॉय,
अजीत,
रंजीता,
मदन पुरी,
रंजीत,
सारिका,
योगिता बाली,
राजीव आनन्द,
आशालता,
उर्मिला भट्ट,
मोहन चोटी,
बॉब क्रिस्टो,
राजन हक्सर,
कमल हसन,
जानकी दास,
राज किरन,
देव कुमार,
सुलोचना लाटकर,
रज़ा मुराद,
ओम प्रकाश,
जगदीश राज,
प्रदर्शन तिथि
1984
देश भारत
भाषा हिन्दी

संक्षेप संपादित करें

एक राजा को उसके अपने ही लोग धोखा देने लगते हैं और उसका बच्चा बंजारों की छावनी में पहुँच जाता हैं। कई सालों बाद, जब लोगों पर अत्याचार होता हैं तब असली राजकुमार अपने परिवार का बदला लेने वापस लौटता हैं।

चरित्र संपादित करें

मुख्य कलाकार संपादित करें

दल संपादित करें

संगीत संपादित करें

रोचक तथ्य संपादित करें

परिणाम संपादित करें

बौक्स ऑफिस संपादित करें

समीक्षाएँ संपादित करें

नामांकन और पुरस्कार संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें