रानीखेत एक्स्प्रेस ५०१४

(रानीखेत एक्स्प्रेस 5014 से अनुप्रेषित)

रानीखेत एक्स्प्रेस 5014 भारतीय रेल द्वारा संचालित एक मेल एक्स्प्रेस ट्रेन है। यह ट्रेन काठगोदाम रेलवे स्टेशन (स्टेशन कोड:KGM) से 08:40PM बजे छूटती है और दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन (स्टेशन कोड:DEE) पर 04:30AM बजे पहुंचती है। इसकी यात्रा अवधि है 7 घंटे 50 मिनट।