रामनगर (Ramnagar) भारत के मध्य प्रदेश राज्य के सतना ज़िले में स्थित एक नगर है। यह इसी नाम की तहसील का मुख्यालय भी है। रामनगर सोन नदी के किनारे बसा हुआ है और समीप ही इस नदी पर खड़ा बाणसागर बाँध है। मूल रामनगर बस्ती सन् 1978 में इस बाँध के बनने से उसके सरोवर में डूब गई थी और फिर एक नया रामनगर समीप ही बसाया गया।[1][2]

रामनगर
Ramnagar
{{{type}}}
रामनगर is located in मध्य प्रदेश
रामनगर
रामनगर
मध्य प्रदेश में स्थिति
निर्देशांक: 24°13′01″N 81°10′01″E / 24.217°N 81.167°E / 24.217; 81.167निर्देशांक: 24°13′01″N 81°10′01″E / 24.217°N 81.167°E / 24.217; 81.167
देश भारत
राज्यमध्य प्रदेश
ज़िलासतना ज़िला
जनसंख्या (2011)
 • कुल1,59,414
भाषा
 • प्रचलितहिन्दी, बघेली
समय मण्डलभामस (यूटीसी+5:30)

जनसांख्यिकी संपादित करें

भारत की 2011 जनगणना के अनुसार पूरे रामनगर तहसील के सभी गाँव-नगरों में कुल 1,59,414 निवासी थे, जिसमें से 81,203 पुरुष और 78,211 स्त्रियाँ थीं।

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें