बघेली या बाघेली, अवधी की एक बोली है जो भारत के बघेलखण्ड क्षेत्र में बोली जाती है। यह मध्य प्रदेश के रीवा, सतना, सीधी, शहडोल, उमरिया,अनूपपुर, सिंगरौली (वैढ़न), मऊगंज एवं मैहर ज़िलों में; उत्तर प्रदेश के चित्रकूट-कर्वी (मानिकपुर क्षेत्र), प्रयागराज (शंकरगढ़ क्षेत्र) जिलों में तथा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, गौरेल्ला-पेनड्रा-मरवाही, कोरिया, मनेद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर आदि ज़िलों में बोली जाती है। इसे "बघेलखण्डी", "रिमही" और "रिवई", "विन्ध्य प्रदेश की भाषा" भी कहा जाता है।

बघेली भाषा में देवी भजन
बघेली भाषा में देवी भजन

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें