रामनगर किला

गंगा नदी के पूर्वी तट पर स्थित है, भारत में स्थित किला

रामनगर का किला वाराणसी के रामनगर में स्थित है। यह गंगा नदी के पूर्वी तट पर तुलसी घाट के सामने स्थित है। इसका निर्माण १७५० में काशी नरेश बलवन्त सिंह ने कराया था। यह मक्खन के रंग वाले चुनार के बलुआ पत्थर से बना है। वर्तमान समय में यह किला अच्छी स्थिति में नहीं है। यह दुर्ग तथा इसका संग्रहालय बनारस के इतिहास का खजाना है। आरम्भ से ही यह दुर्ग काशी नरेश का निवास रहा है।

रामनगर के दुर्ग का एक भाग
रामबाग तथा रामनगर दुर्ग (१९०५ में)

इन्हें भी देखें

संपादित करें