रायगंज (Raiganj) भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के उत्तर दिनाजपुर ज़िले में स्थित एक नगर है। यह ज़िले का मुख्यालय भी है और कुलिक नदी के किनारे बसा हुआ है। इसके समीप ही रायगंज वन्य अभयारण्य है।[1][2]

रायगंज
Raiganj
রায়গঞ্জ
रायगंज रामकृष्ण आश्रम
रायगंज रामकृष्ण आश्रम
रायगंज is located in पश्चिम बंगाल
रायगंज
रायगंज
पश्चिम बंगाल में स्थिति
निर्देशांक: 25°37′N 88°07′E / 25.62°N 88.12°E / 25.62; 88.12निर्देशांक: 25°37′N 88°07′E / 25.62°N 88.12°E / 25.62; 88.12
देश भारत
प्रान्तपश्चिम बंगाल
ज़िलाउत्तर दिनाजपुर ज़िला
जनसंख्या
 • कुल10,067
भाषाएँ
 • प्रचलितबंगाली
समय मण्डलभामस (यूटीसी+5:30)
पिनकोड733134
वाहन पंजीकरणWB-59, WB-60
  • सड़क - राष्ट्रीय राजमार्ग 12 यहाँ से गुज़रता है और इसे सड़क द्वारा देशभर के कई स्थानों से जोड़ता है।
  • रेल - रायगंज रेलवे स्टेशन इस क्षेत्र के लिए सेवारत है।

इन्हें भी देखें

संपादित करें