राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान, रूड़की
राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान (अंग्रेज़ी: National Institute of Hydrology (NIH)) 1979 भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय के अन्तर्गत एक सोसायटी है जो जलविज्ञान के क्षेत्र में कार्यरत एक अनुसंधान संस्थान है। इसका मुख्यालय रुड़की में स्थित है और १९८७ से कार्यरत है।
इस संस्थान का उद्देश्य जलविज्ञान के समस्त पहलुओं पर वैज्ञानिक कार्यों में सहयोग देने के साथ-साथ व्यवस्थित रूप से इनका समन्वयन तथा प्रसार करना है। संस्थान का मुख्यालय रूड़की (उत्तराखंड) में स्थित है तथा बेलगांव, जम्मू, काकीनाडा एवं सागर में इसके चार क्षेत्रीय केंद्र तथा गुवाहटी एवं पटना में दो बाढ़ प्रबंधन अध्ययन केंद्र स्थित हैं।