राहीवाडा
सिवनी जिले से 14 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 पर स्थित यह गांव है इस गांव के धार्मिक स्थल में हनुमान मंदिर है जो हाइवे रोड पर पड़ता हैं। यह गांव बंडोल ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आता हैं। इस ग्राम के पश्चिम दिशा में एक बहुत बड़ा गेट बनाया गया है। गेट पर भगवान श्री शिवजी का परिवार विराजित है। मुख्य मार्ग से 8 कि.मी. की दूरी पर पश्चिम में ग्राम दिघोरी में श्री गुरू रत्नेश्वर धाम का विशाल मंदिर दक्षिण शैली में बना है।
यह भारत में स्थित किसी गाँव-सम्बन्धी लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |