रूपाराम मेघवाल

भारतीय राजनीतिज्ञ।
(रुपाराम मेघवाल से अनुप्रेषित)

रूपाराम मेघवाल (जन्म: 11 अप्रैल 1955) एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा पूर्व राजस्थान विधानसभा में जैसलमेर से विधायक थे।[1]वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनेता है। वे जैसलमेर विधानसभा से है। जो राजस्थान हेडबॉल संघ के अध्यक्ष है। वे राजस्थान के जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में मुख्य अभियंता रह चुके हैं।

रुपाराम मेघवाल

पद बहाल
11 दिसम्बर 2018 – 3 दिसंबर 2023
पूर्वा धिकारी छोटू सिंह
चुनाव-क्षेत्र जैसलमेर

जन्म 11 अप्रैल 1955 (1955-04-11) (आयु 69)
चेलक, जैसलमेर, राजस्थान
राष्ट्रीयता भारतीय
राजनीतिक दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
जीवन संगी जतना देवी
बच्चे 1 पुत्र एवं 6 पुत्रियां
निवास चेलक, जैसलमेर, भारत
शैक्षिक सम्बद्धता बीई (सिविल), एमबीएम अभियांत्रिकी महाविद्यालय, जोधपुर
व्यवसाय मुख्य अभियंता (सेवानिवृत्त)
धर्म हिन्दू धर्म
  1. "State Assembly Election 2023 Notification" (PDF). Rajasthan Gazette. अभिगमन तिथि 4 December 2023.