रेड एफएम (रेडियो) , भारत का एक प्राइवेट रेडियो स्टेशन है | इसका प्रसारण दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में होता है | इस रेडियो स्टेशन का प्रसारण ९३.५ मेगाहर्ट्स एफएम बैंड फ्रिकुएंसी पर होता है | सन् २००२ में प्रारम्भ हुआ यह रेडियो स्टेशन पहले हिन्दीइंग्लिश दोनों भाषाओँ के मिश्रित गाने सुनाया करता था अब ये पूरी तरह से हिन्दी गानों का प्रसारण करता है |

इस रेडियो चैनल का ४८.९% हिस्सेदारी कलानिधि मारन के पास है |

रेड एफएम का टैगलाइन है - "बजाते रहो" |

प्रसारण संपादित करें

इन्हें भी देखें संपादित करें


बाहरी कड़ियाँ संपादित करें