रोड़ भारत के हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पायी जाने वाली क्षत्रिय जाति है। रोड़ एक क्षत्रिय जाति है। करनाल में सबसे ज्यादा रोड़ रहते है।

क्षत्रिय रोड़ अपने को रोड़ राजा या राजा रोड़ सुनना पसंद करते है।

उत्तर प्रदेश के बैसवाड़ा के कुछ भागों में रोड़ जाति के लोग निवासी हैं, दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों जैसे से जुड़े हुये हैं।[1] अधिकांश रोड़ हरियाणा के करनाल जिले में रहते हैं। हरियाणा के प्रसिद्ध अभिनेता समर्थ कैमलिया क्षत्रिय रोड़ जाति से आते हैं और खिलाड़ी नीरज चोपड़ा क्षत्रिय रोड जाति से आते हैं। जिन्होंने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर भारत व अपने रोड समाज का नाम पूरे विश्व में विख्यात कर दिया।

उल्लेखनीय लोग

संपादित करें

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. The Journal of Intercultural Studies. इंटलेक्चुअल रिसर्च इंस्टिट्यूट, कनसाई यूनिवर्सिटी ऑफ़ फोरेन स्टडीज़. 1984. पृ॰ 109. अभिगमन तिथि 6 फ़रवरी 2023.