लखनऊ लोकमान्य तिलक एक्स्प्रेस २१०८
भारतीय रेल द्रुतगति ट्रेन
(लखनऊ लोकमान्य तिलक एक्स्प्रेस 2108 से अनुप्रेषित)
लखनऊ लोकमान्य तिलक एक्स्प्रेस 2108 भारतीय रेल द्वारा संचालित एक मेल एक्स्प्रेस ट्रेन है। यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन (स्टेशन कोड:LJN) से 10:35PM बजे छूटती है और लोकमान्य तिलक टर्मिनस रेलवे स्टेशन (स्टेशन कोड:LTT) पर 10:45PM बजे पहुंचती है। इसकी यात्रा अवधि है 24 घंटे 10 मिनट।