लटकती घाटियों की रचना उस समय होती है, जब हिमानी की मुख्य घाटी में मिलने वाली सहायक हिमानियों की घाटियों का तल उसकी अपेक्षा काफी ऊंचा दिखाई देता हैं और ये सहायक घाटियां मुख्य घाटी पर लटकती सी दिखायी देती हैं। लटकती घाटियों का निर्माण मुख्य घाटी एवं सहायक घाटियों की अपरदन क्रिया में विभिन्न्ता के कारण होता हैं।

योसेमीते नेशनल पार्क में लटकती घाटी से गिरता हुआ ब्रिडलवेइल जलप्रपात