डॉ. ललित के. पंवार भारत के एक वरिष्ठ आई ए एस है तथा वर्तमान में (जुलाई 2017 से) राजस्थान आईएलडी कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति है तथा वे पूर्व राजस्थान लोक सेवा आयोग के चैयरमेन रह चुके है। इससे पहले वे भारत के पर्यटन सचिव थे। विश्व स्तर पर राजस्थान की पहचान बन चुके स्लोगन "पधारो म्हारे देश" के रचयिता भी डॉ. ललित के पंवार है

डॉ. ललित के. पंवार

कुलपति, राजस्थान आईएलडी कौशल विश्वविद्यालय, जयपुर
पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
13 जुलाई 2017

पद बहाल
11 अगस्त 2015 – 11 जुलाई 2017

पर्यटन सचिव, भारत सरकार
पद बहाल
29 अक्टूबर 2014 – 31 जुलाई 2015
उत्तरा धिकारी विनोद जुत्शी

जन्म 11 जुलाई 1955 (1955-07-11) (आयु 69)
बालोतरा, राजस्थान
व्यवसाय प्रशासनिक अधिकारी

1979 बैच में राजस्थान काडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री ललित के. पंवार भारत के पर्यटन सचिव बनाये गये।

व्यक्तिगत जीवन

संपादित करें

11 जुलाई 1955 को जन्मे ललित के. पंवार ने मास्टर्स डिग्री एम.एससी में की तथा पर्यटन में डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त की।