लाफ इंडिया लाफ, उर्फ एल आई एल लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित एक स्टैंड-अप कॉमेडी प्रतियोगिता है। ऑडिशन के बाद भारत और पाकिस्तान के टॉप 18 कंटेस्टेंट का चयन किया जाएगा।[1]

लाफ इंडिया लाफ
निर्माताएंडेमोल
उद्गम देशभारत
मूल भाषा(एं)हिन्दी
उत्पादन
प्रसारण अवधि1 घंटा
प्रदर्शित प्रसारण
नेटवर्कलाइफ ओके
प्रकाशित15 जुलाई 2012 (2012-07-15) –
30 सितम्बर 2012 (2012-09-30)

मेज़बान संपादित करें

  • इशिता सरकार

न्यायाधीश संपादित करें

प्रतियोगिता संपादित करें

अख्तर हिंदुस्तानी, अली जावेद, अमित शर्मा, अशोक नगर, अयाज सामू, चिराग जैन, चिराग वाधवानी, दिनेश बावारा, डॉ संकेत, कायनात चौहान, केसर देव, केटी, लक्ष्मण नेपाली, मनोज गुर्जर, नसीम विक्की, नितेश गुप्ता, राहुल राजस्थानी, राजीव गोल्डी, सरदार कमाल और बदर खान, सुमेध शिंदे, सुनील व्यास, सुरिंदर अंगुरल, ताहिर अली।

विजेता संपादित करें

पाकिस्तान के नसीम विकी ने लाफ इंडिया लाफ फिनाले जीता। जो 30 सितम्बर 2012 को टीवी पर प्रसारित हुआ।मुंबई का केटी रनर अप और केसर देव माहेश्वरी दूसरी रनर अप।

संदर्भ संपादित करें

  1. "Laugh India Laugh". Star TV. मूल से 23 September 2012 को पुरालेखित.