लियाक़त अली ख़ान

(लियाकत अली खान से अनुप्रेषित)

नवाबज़ादा लियाकत अली खान पाकिस्तान के प्रथम प्रधानमन्त्री थे। जिन्होंने पाकिस्तान आन्दोलन के दौरान मुहम्मद अली जिन्ना के साथ कई दौरे किये। भारत के प्रथम वाणिज्य मन्त्री भी थे (अंग्रेजों के अधीन भारत)। इनका परिवार अंग्रेजों से अच्छे सम्बन्ध रखता था। सन् 1951 में रावलपिण्डी में इनकी हत्या हो गयी - जिसकी गुत्थी आज तक नहीं सुलझी है। साद अकबर बाबरक नामक हत्यारा एक अफगान था। यह पाकिस्तान के प्रथम रक्षा मन्त्री भी रहे और पाकिस्तान के प्रथम विदेश मन्त्री भी रहे |

लियाकत अली खान (लियाक़त अली ख़ान)
لیاقت علی خان
लियाक़त अली ख़ान


कार्यकाल
14 अगस्त 1947 – 16 अक्टूबर 1951
Monarch जॉर्ज 6
पूर्ववर्ती स्थिति की स्थापना
परवर्ती ख्वाजा निज्जामुदीन्
Majority मुस्लिम लीग

कार्यकाल
15 अगस्त 1947 – 15 अगस्त 1951
पूर्ववर्ती स्थिति की स्थापना
परवर्ती ख्वाजा निज्जामुदीन्

वित्त मन्त्री (भारत)
कार्यकाल
1946 – 1947
Prime Minister च्लेमेन्त अतीए
पूर्ववर्ती स्थिति की स्थापना
परवर्ती आर.के. शन्मुखम् चेट्टी

उप राष्ट्रपति संयुक्त प्रान्त विधान परिषद
कार्यकाल
1932 – 1940
Constituency मुजफ्फरनगर जिले

जन्म 1 अक्टूबर 1895
करनाल, पंजाब, ब्रिटिश भारत
मृत्यु October 16, 1951 (1951-10-17)
रावलपींडी, पश्चिम पाकिस्तान, पाकिस्तान के डोमिनियन
राष्ट्रीयता ब्रिटिश भारतीय साम्राज्य (1895-1947)
पाकिस्तान (1947-1951)
राजनैतिक दल मुस्लिम लीग
जीवन संगी राना लियाकत अली खान
मातृसंस्था अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
( बीएससी and कानून की स्नातक)
एक्षेतेर कॉलेज, ऑक्सफोर्ड
( एलएलएम्)
व्यवसाय विधायक
पेशा वकील और राजनीतिज्ञ
धर्म इस्लाम

इन्हें भी देखें

संपादित करें