वड़ापाव

खाद्यपदार्थ, महाराष्ट्र

वड़ापाव वस्तुतः भारतीय राज्य महाराष्ट्र का सर्वाधिक लोकप्रिय व सुलभ खाद्य है। [1]एक प्रकार से यह बर्गर का भारतीय संस्करण है जिसमें पाव बन के मध्य रख कर वड़ा को चटनी या मिर्च के साथ गरमा गरम परोसा जाता है। वड़ा में मसले गये आलू (मराठी मे "बटाटा") पर बेसन की परत चढ़ाकर और तल कर बनाया जाता है। वैसे तो यह मूलतः नाश्ते के रूप में खाने हेतु उपयुक्त है पर यह खाया दिन भर ही जाता है।

वड़ा पाव
वड़ापाव - एक स्वादिष्ट पश्चिम भारतीय व्यंजन। वड़ा पाव की एक प्लेट जिसमें मिर्च पाउडर और एक हरी मिर्च का मसाला लगा हो।
मूल स्थानभारत
क्षेत्र या राज्यमहाराष्ट्र
मुख्य सामग्रीमैश किए हुए आलू और मसालों से बने डीप फ़्राई फ़्रिटर, ब्रेड बन
  1. "वडा पाव रेसिपी - Vada Pav Recipe In Hindi - Vada Pav Banane Ki Vidhi". Hindi Foodviva. अभिगमन तिथि 2021-07-30.