वार्ता:खोज इंजन
मुझे लगता है कि परम्परागत रूप से 'संयंत्र' शब्द 'प्लाण्ट' के लिये प्रयोग किया जाता है। 'इंजन' के लिये 'इंजन' या 'यंत्र' कैसा रहेगा?
अनुनाद सिंह ०४:५८, ११ सितंबर २००९ (UTC)
- उत्तम! --मुज़म्मिलुद्दीन (वार्ता) 17:10, 15 अक्टूबर 2017 (UTC)
- पूर्ण हुआ--मुज़म्मिलुद्दीन (वार्ता) 20:09, 19 अक्टूबर 2017 (UTC)
पॉल्यूशन फ्री इंडियन
संपादित करेंमैं यह चाहता हूं कि ऐसे इंजन का निर्माण किया जाए जो बिना पेट्रोल बिना गैस तथा किसी प्रकार के विद्युत के प्रयोग सही नहीं चलाया जा सके उसकी जगह पर मैग्नेट से प्राप्त होने वाली ऊर्जा का प्रयोग करके बनाया जाए मैंने इस प्रकार के इंजन का डिजाइन बना लिया है मुझे उम्मीद है कि शायद मैं इस में सफल हो जाऊं इसे बनाने के लिए मुझे कुछ आर्थिक सहायता की आवश्यकता है क्या किसी प्रकार कोई संस्था है जो मुझे सहायता दे सके ताकि आने वाले समय में मैं जल्दी से जल्दी काम कर सकूं और पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण को रोका जा सके मुझे इसमें कामयाबी मिल चुकी है मैं चाहता हूं जल्द से जल्द यह डिजाइन सभी वाहन बनाने वाली कंपनियों को दिया जा सके जिससे वह अपने पुराने मॉडल में चेंज करके नया इंजन लगा सके इससे पर्यावरण में होने वाले प्रदूषण को रोका जा सकेगा इससे होने वाली बीमारियों से भी बचा जा सकता है घरों में प्रयोग होने वाली विद्युत को भी यह इंजन बना सकता ( एक कल्पना कीजिए कि मुझे कहीं जाना है मैं क्या करूंगा मैं अपना वाहन निकालूंगा स्टार्ट करूंगा फ्यूल चेक करूंगा फ्यूल भरूंगा एक मोटी कमाई फिजूल खर्च में निकल जाती है और अपने घर पर आकर अपने वाहन को लाख करके पैक करके छोड़ दूंगा क्या ऐसा संभव है कि मैं उसी वाहन का प्रयोग अपने घर में जलाए जाने वाली बिजली खाना बनाने वाले उपकरणों में प्रयोग कर सकूं क्या कभी ऐसा इंजन बन सकता है जो मुझे यह सुविधा दे पाए इस पर फिलहाल एक सोचने वाली बात ही है) मैं इसी प्रकार के इंजन की बात कर रहा हूं यदि यहां सफल हो गया तो आने वाले समय में हम दिन भर अपने काम निपटाकर और अपने वाहन को घर पर लाकर उससे ही बिजली जलाएंगे आने वाले समय में यदि यह इंजन बन गया तो हमें बिजली की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा मुझे आशा है कि मेरी मदद के लिए आप लोग मेरा साथ देंगे ताकि मैं इस इंजन का काम जल्द से जल्द पूरा कर सकूं धन्यवादNandan1989singh (वार्ता) 08:22, 22 जनवरी 2018 (UTC)