नमस्कार !

मैं अनुनाद सिंह हिन्दी विकिपीडिया का जुलाई २००७ से सदस्य हूँ। मैं मध्य प्रदेश के इन्दौर नगर में रहता हूं।

मैं चाहता हूँ कि हिन्दी विकिपीडिया और आगे बढ़े और मैं भी इसमें अपना योगदान दे पाऊँ। मैं विज्ञान, तकनीकी तथा गणित से संबन्धित विषयों पर हिन्दी में लिखता हूँ। मुझे हिन्दी/देवनागरी विकिपीडिया में योगदान देने में बड़ा आनन्द आता है।

मेरी हार्दिक इच्छा है कि हिन्दी विकिपीडिया से विविध क्षेत्रों में काम करने वाले लोग जुडें और इसको विश्व की अग्रणी भाषाओं की विकिपेडियाओं के स्तर तक ले जाएँ । मेरा विश्वास है कि हिन्दी विकिपीडिया हिन्दी को और गौरवमयी बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

विकिपीडिया:बेबल
hi इस सदस्य की मातृभाषा हिन्दी है।
hi-3 यह सदस्य हिन्दी भाषा में प्रवीण है।
sa-1 एषः सदस्य: सरल-संस्कृतेन लेखितुं शक्नोति।
en-1 This user is able to contribute with a basic level of English.



लेख, जिन पर मैं काम करूँगा :

१) तकनीकी का इतिहास

२) सभ्यता के विकास में गणित का योगदान

३) औद्योगिक क्रान्ति

४) तकनीकी और विकास का सम्बन्ध

५) भविष्य की तकनीकें

६) भारत के लिये तकनीकी छलांग लगाने का अवसर

आदि

पुरस्कार

संपादित करें
  मौलिक पदक
मैं Rajeevmass, अनुनाद सिंह को हिन्दी विकीपीडिया में दिए अद्भुत योगदानों की सराहनास्वरुप यह मौलिक पदक (Original Barnstar) प्रदान करता हूं । --राजीवमास १२:५९, ९ फरवरी २००८ (UTC)
  E=mc² बार्न स्टार
सन २००८ में विज्ञान और तकनीक श्रेणी में विशेष पृष्ठों के निर्माण और विकास के महत्वपूर्ण कार्य के लिए सभी सदस्यों व प्रबंधकों

की ओर से। आशा है इन पृष्ठों पर निरंतर सहयोग जारी रहेगा। --पूर्णिमा वर्मन १३:३९, २३ जनवरी २००९ (UTC)

शानदार प्रदर्शन किया है

शैली सम्मान

संपादित करें
  शैलीगत नवाचार के लिए सराहना
हिन्दी विकी को अन्यों की अनुकृति नहीं, हिन्दी की आत्मा का मौलिक प्रतिबिम्ब होना चाहिए|

मैं Hemant Shesh आपको अपने प्रशांत और 'अ-वाचाल' कई बेहतरीन योगदानों के लिए मेरे द्वारा सर्जित ये सम्मान भेजता हूँ- ग्रहण करें! Hemant Shesh 06:10, 20 जुलाई 2014 (UTC)