वार्ता:पिछोर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

Latest comment: 5 वर्ष पहले by Shiwaa Thakur in topic Kp singh kakkajoo

Ko singh kakkajoo

संपादित करें

पिछोर मध्य प्रदेश की शिवपुरी जिले की विधानसभा सीट है. इस सीट पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है. पिछोर कांग्रेस का गढ़ रहा है. यहां पर पिछले 25 साल से कांग्रेस के के.पी सिंह ही जीतते आए हैं. 15 साल से जहां मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार की बनती आई है तो वहीं के पी सिंह हर बार अपनी सीट बचाने में सफल रहे हैं.

2013 के चुनाव में के पी सिंह को 78995 वोट मिले थे, तो वहीं दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी के भैया प्रितम लोधी को 71882 वोट मिले थे. यानी के पी सिंह ने 6 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी.

2008 के चुनाव की बात करें तो के.पी सिंह 55081 वोट के साथ जीत हासिल किए थे. बीजेपी के भैया साहब लोधी 28246 वोट के साथ दूसरे स्थान पर थे. बीजेपी के लिए इस सीट को जीतना हमेशा मुश्किल रहा है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी भी इस बार हाथ आजमा रही है. पार्टी ने हनुमत सिंह चौहान को मैदान में उतारा है. तो ऐसे में बीजेपी की मुश्किलें इस बार और बढ़ने वाली है.

पिछोर से कांग्रेस एक बार फिर के पी सिंह को मैदान में उतार सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस की तस्वीर पहले से साफ है. बीजेपी की ओर से भैया प्रीतम लोधी, भैया साहब लोधी, जगराम सिंह, विकास पाठक टिकट के दावेदार माने जा रहे हैं. www instagram.com/shiwaac Or instagram follow @shiwaac Shiwaa Thakur (वार्ता) 02:36, 5 अप्रैल 2019 (UTC)उत्तर दें

Kp singh kakkajoo

संपादित करें

पिछोर मध्य प्रदेश की शिवपुरी जिले की विधानसभा सीट है. इस सीट पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है. पिछोर कांग्रेस का गढ़ रहा है. यहां पर पिछले 25 साल से कांग्रेस के के.पी सिंह ही जीतते आए हैं. 15 साल से जहां मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार की बनती आई है तो वहीं के पी सिंह हर बार अपनी सीट बचाने में सफल रहे हैं.

2013 के चुनाव में के पी सिंह को 78995 वोट मिले थे, तो वहीं दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी के भैया प्रितम लोधी को 71882 वोट मिले थे. यानी के पी सिंह ने 6 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी.

2008 के चुनाव की बात करें तो के.पी सिंह 55081 वोट के साथ जीत हासिल किए थे. बीजेपी के भैया साहब लोधी 28246 वोट के साथ दूसरे स्थान पर थे. बीजेपी के लिए इस सीट को जीतना हमेशा मुश्किल रहा है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी भी इस बार हाथ आजमा रही है. पार्टी ने हनुमत सिंह चौहान को मैदान में उतारा है. तो ऐसे में बीजेपी की मुश्किलें इस बार और बढ़ने वाली है.

पिछोर से कांग्रेस एक बार फिर के पी सिंह को मैदान में उतार सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस की तस्वीर पहले से साफ है. बीजेपी की ओर से भैया प्रीतम लोधी, भैया साहब लोधी, जगराम सिंह, विकास पाठक टिकट के दावेदार माने जा रहे हैं.

www.instagram.com/shiwaac Or follow instagram @shiwaac Shiwaa Thakur (वार्ता) 02:38, 5 अप्रैल 2019 (UTC)उत्तर दें

Kuchh galti hui ho to sorry...sir Shiwaa Thakur (वार्ता) 02:38, 5 अप्रैल 2019 (UTC)उत्तर दें

पृष्ठ "पिछोर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र" पर वापस जाएँ।