वार्ता:प्रक्षेप धारामापी

प्रक्षेप धारामापी (बैलिस्टिक गलवानोमीटर) एक बिजली की शक्ति नापने का यंत्र नही बल्कि इससे होकर प्रवाहित आवेश की मात्रा मापने का यंत्र है। यह बहुत ही संवेदनशील ओर यथार्थ यंत्र है। इसे मीरर/आईना गलवानोमीटर भी कहा जाता है। इस धारामापी मे एक धातु की कुंडली होती है जीसके घुमने से एक जड़त्व पैदा होता है। इस जड़त्व के होने की वजह से कुंडली के डोलने का समय बढ जाता है। प्रक्षेप धारामापी असल मे आवेश की मात्रा को मापता है। प्रक्षेप धारामापी के सनातन K को ढूँढ़ने के लिए वोल्टेज V ओर संधारित्र C को प्रक्षेप धारामापी से जोड्ते है जीस्से धारामापी मे विक्षेपण d आता है। यहा हमे वोल्टेज V ओर संधारित्र C की मुल्यता मालुम है। K=CV/d आवेश Q=Kd.

पृष्ठ "प्रक्षेप धारामापी" पर वापस जाएँ।