वार्ता:श्री विष्णु मन्दिर

श्री विष्णु मन्दिर उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के रायपुर ब्लाक के खैरी खाद्दर नमक कस्बे में स्थित हॅ । यह मंदिर जग के पालन कर्ता श्री भगवान विष्णु का मंदिर है। यह मंदिर एक जंगल के किनारे पर बना है व इसका बहुत तांत्रिक महत्व है। यह मन्दिर मनोकामना सिद्धि का सर्वोच्च स्थल है। यहीं एक अखण्ड धूनी भी हर वक्त जलती रहती है।

मुझे एक मनोकामना सिद्ध मन्दिर के बारे मे यहां लिखना है पर समझ नही आ रहा अगर कोइ मेरी मदद करके रूप रेखा बना दे तो मै बाद मे उस्को सम्पादित कर दुंगा आपकी अति कृपा होगी

Start a discussion about श्री विष्णु मन्दिर

Start a discussion
पृष्ठ "श्री विष्णु मन्दिर" पर वापस जाएँ।