वार्ता:श्वास नलिका
(वार्ता:श्वासनली से अनुप्रेषित)
ज़रा ध्यान दीजिएगा
संपादित करेंअगर आप इस लेख को बढ़ाने में योगदान करते हैं, तो आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मेरी आप से एक विनती है. भारत-नेपाल-पाकिस्तान के क्षेत्र में गले से सम्बंधित बहुत सी बीमारियाँ फैली हुईं हैं (कैंसर वग़ैरा). यह चूल्हा फूंकने से वृद्ध महिलाओं में आम होतीं हैं. मेहरबानी से लेख कुछ ऐसा लिखें की जो परिवार अधिकतर हिंदी बोलते हैं और ऐसे रोगों की आपदा में फंसे हुए हैं उन्हें (१) समझ में आ जाये (२) डाक्टर जिन शब्दों का प्रयोग उनके साथ कर रहा है, वो सब इस लेख में आम भाषा में समझे जा सकें (३) बच्चे अपनी माँओं को यह लेख पढ़कर सरलता से समझा सकें. कृपया इतनी तकनिकी या शुद्ध भाषा न प्रयोग करें के समझने के लिए शब्दकोष आवश्यक हो जाए या विकिपीडिया पर ही लेख से लेख भटकना पड़े. धन्यवाद! --Hunnjazal १५:५३, ३० मार्च २०११ (UTC)