विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/शेखर गुरेरा
- निम्न चर्चा नीचे लिखे पृष्ठ के प्रस्तावित विलोपन का पुरालेख है। कृपया इसमें बदलाव न करें। अनुवर्ती टिप्णियाँ उपयुक्त वार्ता पृष्ठ पर करनी चाहिए (जैसे कि लेख का वार्ता पृष्ठ)। इस पृष्ठ पर किसी भी प्रकार का कोई संपादन नहीं होना चाहिए।
परिणाम: रखा गया सिद्धार्थ घई (वार्ता) 22:31, 11 सितंबर 2013 (UTC)[उत्तर दें]
शेखर गुरेरा (संपादन|वार्ता|इतिहास|कड़ियाँ|ध्यान रखें|लॉग)
शेखर गुरेरा -विकिपीडिया -wikipedia के लिये गूगल परिणाम: खोज • समाचार • पुस्तक • विद्वान •
नामांकन के लिये कारण:
विश्वनीयता मानदण्ड पर खरा नहीं उतरने वाला लेख। ☆★संजीव कुमार (बातें) 19:38, 31 अगस्त 2013 (UTC)[उत्तर दें]
. नमस्कार संजीव कुमार जी। हो सकता है की ये लेख लिखते हुए अनजाने मैं तकनीकी या अन्य गलतियाँ रही हों जो की शायद आपके अनुसार उपयुक्त नहीं है। मेरा मानना है कि लेख की सामग्री तथ्य आधारित ही है, अगर विशिष्ट रूप से बिन्दुवार इस लेख की गलतियाँ मुझे पता चल सकें, या इस लेख को उपुक्त बनाने मैं सम्पादकीय मदद मिल सके, या फिर अगर विशिष्ट कमियां है जो लेखक की तरफ से पूरी की जा सके तो जयादा बेहतर होगा बजाये कि इस तरह पूरा ही पृष्ठ बिना ठीक करने के पर्यास से हटाना जाना। आशा है आप मेरी बात से सहमत होंगे और इस लेख को सुधरने मैं मदद करेंगे ताकि इसे उपयुक्त बनाया जा सके । सम्मान सहित --Ygdes (वार्ता) 07:42, 1 सितंबर 2013 (UTC)[उत्तर दें]
- Ygdes जी, आपका कहना ठीक ही प्रतीत हो रहा है। आप इस पृष्ठ की श्रेणियाँ सुधारें एवं कुछ वर्तनी सम्बंधी त्रुटियों में सुधार करें। पृष्ठ को हटाया नहीं जायेगा।☆★संजीव कुमार (बातें) 08:12, 1 सितंबर 2013 (UTC)[उत्तर दें]
संजीव कुमार जी। तत्काल जवाब के लिए आभारी। आपकी सलाह के अनुसार श्रेणियाँ एवं वर्तनी सम्बंधी त्रुटियों में सुधार की यथा संभव कोशिश की है। अगर आप देख कर और बेहतरी हेतु सुझाव दे सकें! सम्मान सहित !! --Ygdes (वार्ता) 10:53, 1 सितंबर 2013 (UTC)[उत्तर दें]
नमस्कार संजीव कुमार जी।
पूरी तरह से तथ्यों पर आधारित, संदर्भ युक्त, भारत के प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित व्यक्तित्व पर लिखे इस लेख को पृष्ठ हटाने हेतु नामांकित ही क्यों किया गया, कृपया प्रकाश डालने का कष्ट करें।
--मनोज खुराना (वार्ता) 11:25, 1 सितंबर 2013 (UTC)[उत्तर दें]
- मनोज जी, यह एक मानवीय भूल थी। इसका एक कारण लेख में मिडिया से सम्बंधित वो बातें लिखना भी रहा जिसे वर्तमान में Ygdes जी ने हटा दिया है। इसका एक कारण अंग्रेज़ी विकी पर इस लेख का कुछ इस तरह से लिखा होना भी रहा जैसे यह स्वयं शेखर गुरेरा जी ने ही लिखा है।☆★संजीव कुमार (बातें) 16:57, 1 सितंबर 2013 (UTC)[उत्तर दें]
सभी को नमस्कार। हिंदी पत्रकारिता की मानसिकता वाली परछाई यहाँ भी नज़र आना एक दुखद पहलू है, जबकि मानवीय भूल स्वीकार करना एक सुखद। मैं इस चर्चा का विश्लेषण करते हुए कहना चाहूँगा कि किसी भी लेख पर यूं ही विश्वनीयता मानदण्ड की उंगली नहीं उठा देनी चाहिए, जब तक कोई ठोस कारण न हो। माफ़ करना ऐसे में पृष्ठ हटाने हेतु नामांकित करने वाले की भी विश्वनीयता का प्रशन उठ सकता है। ऐसे किसी एक आध मुद्दे पर जो हजम होने लायक न हो को तुरंत या चर्चा के बाद तो हटाया जा सकता है, परन्तु पूरे के पूरे लेख का सरकलम किया जाना वाकई में दुर्भागयापुरन होता। शुभ कामनाएँ --Pk4wp (वार्ता) 19:28, 1 सितंबर 2013 (UTC)[उत्तर दें]
- Pk4wp जी मैं आपके कथन से सहमत हूँ और मेरी गलती स्वीकार करता हूँ। लेकिन वैसे मैं न ही तो पत्रकार हूँ और न ही हिन्दी से जुड़े किसी व्यवसाय में हूँ। प्रतिदिन समय निकालकर बहुत से पृष्ठों की जाँच करता हूँ अतः कभी-कभी गलती हो जाती है। वैसे भी चर्चा के बाद उसका परिणाम निकलाता है लेकिन कुछ सदस्य इस तरह के कार्यों से विकी से रूष्ठ हो जाते हैं जो वाकई दुःखद होता है। Ygdes जी ने जब जबाब माँगा तो मुझे मेरा ही निर्णय वापस लेना पड़ा। अगले कुछ दिन में कोई प्रबंधक इस पृष्ठ से हटाने का टैग हटा देंगे।☆★संजीव कुमार (बातें) 21:19, 1 सितंबर 2013 (UTC)[उत्तर दें]
कृपया सभी मेरा सादर प्रणाम स्वीकारें । मेरे ख्याल से अब इस पृष्ठ पर चर्चा के लिए कुछ भी बाकी नहीं रह गया। प्रबंधकों से निवेदन है कि अब इस पृष्ठ पर लम्बे समय से, शायद गलती से लगा "नज़र-बट्टू" रुपी टैग हटाने मैं तत्परता दिखाई जाए --Letsdoit (वार्ता) 14:32, 10 सितंबर 2013 (UTC)[उत्तर दें]
- ऊपर की चर्चा इस पृष्ठ पर हुए विचार-विमर्श का पुरालेख है। कृपया इसमें किसी तरह का बदलाव न करें। अनुवर्ती टिप्णियाँ उपयुक्त वार्ता पृष्ठ पर करनी चाहिए (जैसे कि लेख का वार्ता पृष्ठ या पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा का वार्ता पृष्ठ)। इस पृष्ठ पर किसी भी प्रकार का कोई संपादन नहीं होना चाहिए।