Report

संपादित करें

Hello, please check this user for link spam: https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%87%E0%A4%B7:%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%A8/Sonu_Mayal

Thank you. Ternera (वार्ता) 18:10, 7 जून 2024 (UTC)उत्तर दें

पृष्ठ सुरक्षा हेतु।

संपादित करें

श्रीमान @संजीव कुमार जी नमस्कार, मेरा आपसे अनुरोध है की कृपया आप पृष्ठ भारतीय आम चुनाव, 2024 को कुछ समय के लिए IP संपादन से सुरक्षित कर दें। IP users द्वारा लगातार इस पृष्ठ पर बबरता की जा रही है। बिना किसी कारण सामग्री हटाई जा रही है। मेरा सुझाव होगा की 3 महीने के लिए कम से कम इसे IP संपादन से सुरक्षित किया जाए। चुनाव संपन्न हो चुके हैं अब इसमें अधिक कुछ करने लायक बचा नही है। शान सेनगुप्ताबात 04:03, 17 जून 2024 (UTC)उत्तर दें

@Shaan Sengupta जी, मैंने अनन्तकाल के लिए सुरक्षित कर दिया है। कुछ माह बाद आवश्यकतानुसार सुरक्षा स्तर बदल दिया जायेगा। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 05:34, 17 जून 2024 (UTC)उत्तर दें
@संजीव कुमार जी धन्यवाद। मेरा सुझाव होगा की स्थांतरण हेतु इससे अनंतकाल सुरक्षित ही छोड़ दिया जाए। संपादन पर निर्णय आपका ही उचित होगा। शान सेनगुप्ताबात 05:37, 17 जून 2024 (UTC)उत्तर दें

अनिश्चितकालीन ब्लॉक के लिए

संपादित करें

@संजीव कुमार जी, नमस्ते, मैं आपका ध्यान फिर से इस खाते की ओर लाना चाहता हूं (यहां) जिसे आपने पहले संपादन युद्ध के लिए अवरुद्ध कर दिया था। लेकिन यह संपादन युद्ध इसलिए शुरू हुआ क्योंकि वह बार-बार एक ही साइट को स्रोत के रूप में जोड़ रहा था और वह एकाधिक खातों का दुरुपयोग कर रहा था, (यहां)। मैं आपसे अनुरोध करना चाहता हूं कि उसे और उसी उपयोगकर्ता द्वारा उपयोग किए जा रहे दूसरे खाते (संदेह) (यहां) को अनिश्चित काल के लिए ब्लॉक कर दें। धन्यवाद राजकुमार(talk) 13:50, 24 जून 2024 (UTC)उत्तर दें

श्रीमान जी, कम से कम एक जवाब की प्रतिक्षा जारी है I राजकुमार(talk) 16:59, 27 जून 2024 (UTC)उत्तर दें
@राजकुमार जी, मेरे पास दोनों खातों के एक होने की जाँच करने का अधिकार नहीं है अतः आपकी तरह मैं भी संदेह ही कर सकता हूँ। इसके अतिरिक्त मैं पर्याप्त रूप से सक्रिय नहीं हूँ अतः जाँच नहीं कर पा रहा हूँ। आपके द्वारा उल्लिखीत सदस्य ने पिछले एक सप्ताह में कुछ सम्पादन किये हैं जो प्रभात खबर की कड़ी के साथ कुछ जानकारियाँ अद्यतन की हैं। मुझे इसमें इतना गलत नहीं दिखाई देता कि उसे ब्लॉक किया जाये। अतः मैं इसपर अभी निर्णय लेने में अक्षम हूँ। आप अन्य प्रबन्धकों से इस विषय पर बातचीत कर सकते हैं। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 04:50, 28 जून 2024 (UTC)उत्तर दें

कार्यवाही हेतु शिकायत

संपादित करें

@संजीव कुमार जी नमस्ते

एक सदस्य (IP सम्पादन) द्वारा @रोहित साव27: जी के वार्ता पृष्ठ पर अप्पतिजनक शब्दों का प्रयोग हुआ है, कृपया संज्ञान ले। रोहित जी उपलब्ध नहीं होने के कारण आपको बताना उचित लगा। धन्यवाद Snyjhon (वार्ता) 17:11, 11 जुलाई 2024 (UTC)उत्तर दें

@Snyjhon जी, ध्यान दिलाने के लिए धन्यवाद। साथी प्रबन्धक ने आवश्यक कार्यवाही कर दी है। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 04:38, 12 जुलाई 2024 (UTC)उत्तर दें

कर्ली ब्रेस

संपादित करें

नमस्ते संजीव जी, मैंने देखा की सदस्य:Mayur के द्व्रारा 17:37, 6 सितंबर 2010 से 13:11, 7 सितंबर 2010 के बीच किये गए बहुत सारे संपादनो में इस प्रकार का कर्ली ब्रेस पीछे छुट गया था। जो अभी भी बहुत सारे पृष्ठों में मौजूद हैं। अगर आप के पास कुछ समय हो तो क्या आप इसे अपने बोट से ठीक कर सकते हैं? मेरा बोट अभी दूसरा काम कर रहा हैं। – DreamRimmer (वार्ता) 11:31, 18 जुलाई 2024 (UTC)उत्तर दें

@DreamRimmer जी, मैंने बहुत लेखों में प्रयास किया था लेकिन उसमें मेरा बॉट कुछ अन्य साँचों में गड़बड़ कर रहा था अतः मैंने ये काम बीच में छोड़ दिया था। आप चाहो तो ये काम अपने बॉट से कर सकते हो। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 11:38, 18 जुलाई 2024 (UTC)उत्तर दें
जी ठीक हैं। समय मिलते ही करता हूँ। – DreamRimmer (वार्ता) 14:02, 18 जुलाई 2024 (UTC)उत्तर दें
पूर्ण हुआ। कुल 562 लेखों को ठीक किया गया। – DreamRimmer (वार्ता) 11:27, 19 जुलाई 2024 (UTC)उत्तर दें

{{PAGENAME}} Substitution

संपादित करें

नमस्ते संजीव जी, मैंने देखा की 1248 लेखों में {{PAGENAME}} साँचे का स्थानापन्न नही किया गया हैं इसलिए मैं यह कार्य कर रहा था। मैं पूछना चाह रहा था की इस तरह के नाम से कोई समस्या तो नही हैं? क्योंकि कई लेखों में इस तरह नाम दोहराव होगा। स्थानापन्न लेख बनाते समय ही किया जाना चाहिए था लेकिन लेखक ने नही किया। शायद बॉट का उपयोग करके बनाते समय वो भूल गए होंगे। अन्य संपादन यहाँ, यहाँ और यहाँ हैं। – DreamRimmer (वार्ता) 09:26, 20 जुलाई 2024 (UTC)उत्तर दें

@DreamRimmer जी, बॉट के साथ ऐसी समस्यायें रहती हैं। इन्हें बॉट के सम्पादनों में जाकर हाथ से ठीक करना पड़ता है। हालांकि यदि आपके बॉट का कोड बहुत अच्छा है तो सम्भव है ये त्रुटियाँ नहीं हों। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 12:05, 20 जुलाई 2024 (UTC)उत्तर दें
जी, यह त्रुटि नही हैं, साँचे को substitute करते समय लेख का मूल नाम विकीटेक्स्ट में परिवर्तित होगा। इसको करने का एक मात्र तरीका यही हैं। मैं बस पूछना चाहता था की इसमें दिल्ली दिल्ली दो बार आएगा क्योंकि यह लेख इस तरह से ही लिखे गए हैं। इसके अतिरिक्त substitute करते ही एक और फंक्शन से पेज शीर्षक में अगर , (कोमा) के बाद कोई भी टेक्स्ट हो उसे इग्नोर कर सकते हैं लेकिन यह करना मानक नही होगा। – DreamRimmer (वार्ता) 12:27, 20 जुलाई 2024 (UTC)उत्तर दें
@DreamRimmer जी, इसी लिए मैं कह रहा हूँ कि ऐसे पृष्ठों को सम्पादन होने के बाद देखें और सुधारें। 1248 पृष्ठों में ऐसे लेखों की संख्या 20-30 से ज्याद नहीं होनी चाहिए। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 12:29, 20 जुलाई 2024 (UTC)उत्तर दें
जी ठीक हैं। उत्तर के लिए धन्यवाद! – DreamRimmer (वार्ता) 12:38, 20 जुलाई 2024 (UTC)उत्तर दें

अधिकार

संपादित करें

@संजीव कुमार नमस्ते, संजीव जी क्या आप मुझे यह विकिपीडिया:स्थापित सदस्य (Confirmed users) के अधिकार दे सकते हैं ? — इस अहस्ताक्षरित संदेश के लेखक हैं -Sharma.Ayesha (वार्तायोगदान) 14:03, 27 जुलाई 2024 (UTC)उत्तर दें

यह अधिकार प्रबन्धक अथवा प्रशासक नहीं देते।☆★संजीव कुमार (✉✉) 05:52, 30 जुलाई 2024 (UTC)उत्तर दें
@संजीव कुमार संजीव जी क्या आप मुझे यह स्थानांतरण के अधिकार दे सकते हैं ? Sharma.Ayesha (वार्ता) 20:38, 31 जुलाई 2024 (UTC)उत्तर दें
@Sharma.Ayesha जी, आपको स्थानान्तरण का अधिकार क्यों चाहिए? आप इसके लिए स्थानांतरण अनुरोध कर सकते हैं। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 04:51, 1 अगस्त 2024 (UTC)उत्तर दें
@संजीव कुमार क्योंकि अगर मैं कोई लेख बनाती हूं तो पहले उसे प्रयोगपृष्ठ में बनाती हूं और फिर उस लेख को मुख्यपृष्ठ पर स्थानांतरित करती हूं। इसलिए कृपया करके अगर आप मुझे ईय अधिकार देंगें तो अच्छा होगा। ☆★Sharma.Ayesha (✉✉) 11:33, 1 अगस्त 2024 (UTC)उत्तर दें
@Sharma.Ayesha जी, आपको इसके लिए स्वतःपरीक्षित सदस्य अधिकार देना होगा। आपके आवेदन को पर्याप्त अनुभव नहीं होने के लिए हाल ही में निरस्थ किया गया है। आप अपने प्रयोगपृष्ठ पर बनाये लेख की सामग्री को सम्बंधित पृष्ठ पर प्रतिलिपि (कॉपी-पेस्ट) कर सकती हैं। या फिर लेख की सामग्री तैयार होने के बाद किसी पुनरीक्षक/प्रबन्धक से उसे स्थानान्तरित करने का अनुरोध कर सकती हैं। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 11:46, 1 अगस्त 2024 (UTC)उत्तर दें

बॉट कार्य हेतु निवेदन

संपादित करें

नमस्ते संजीव जी, इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किये काफी समय हो गया हैं लेकिन श्रेणी:इलाहाबाद जिला के गाँव, जिसमें कुल 1141 लेख हैं जो अभी भी इलाहाबाद नाम का प्रयोग कर रहे हैं जिन्हें प्रयागराज नाम पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए और लेखों की सामग्री में भी नाम को बदला किया जाना चाहिए। इस कार्य हेतु आपके बॉट की मदद चाहिए। मेरे बॉट के पास स्वतःपरीक्षित सदस्य अधिकार नहीं हैं इसलिए यह पृष्ठ स्थानांतरित करने मे असमर्थ हैं। – DreamRimmer (वार्ता) 14:07, 30 जुलाई 2024 (UTC)उत्तर दें

@DreamRimmer जी, आप इस समय केवल ऐसे कार्य खोजते नज़र आ रहे हैं जिन्हें bot से किया जा सकता हो? कोई ढंग का काम हो तो बताइये। उक्त पृष्ठ का नाम बदलने की चर्चा देखी है आपने ? --SM7--बातचीत-- 15:05, 30 जुलाई 2024 (UTC)उत्तर दें
बॉट विकिपीडिया मे दैनिक रूप से काम आते हैं और जो कार्य मानव नहीं कर सकता हैं वो बॉट से ही किया जाता हैं। मैं बॉट से किया जा सकने वाला कार्य बॉट से करता हूँ और जो मुझ स्वयं से हो सकता हैं वो स्वयं कर देता हैं। आपको क्यों लगा की यह ढंग का कार्य नहीं हैं और इलाहाबाद नाम पर समुदाय की सर्वसम्मति हैं तो मैंने ऐसी चर्चा खोजने की कोशिश की लेकिन मुझे नहीं मिली। अगर आपको मेरे किसी कार्य से कोई समस्या हैं तो आप बता सकते हैं फिर हम उस पर अलग से चर्चा कर लेंगे और मैं समस्या के मूल तक जाकर समाधान करने की कोशिश करूंगा। – DreamRimmer (वार्ता) 16:37, 30 जुलाई 2024 (UTC)उत्तर दें
@DreamRimmer जी, आपको @SM7 जी ने जो प्रश्न किया है उसका उत्तर देने का प्रयास कीजिये। इधर-उधर भटकने में कोई लाभ नहीं है। श्रेणी-सुधार का कार्य बहुत आसान है लेकिन अभी बहुत जरूरी नहीं है। ये काम सामान्यतः बॉट से हम करते रहते हैं और कभी भी कर देंगे। आप जो कार्य बॉट के लिए खोज रहे हैं, वो महत्त्व के अनुसार बताइयेगा। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 16:50, 30 जुलाई 2024 (UTC)उत्तर दें
मुझे लगता हैं मैंने उत्तर दे दिया हैं। आपका कथन 'इधर-उधर भटकने' मुझे कुछ समझ मे नहीं आया। – DreamRimmer (वार्ता) 17:05, 30 जुलाई 2024 (UTC)उत्तर दें

बॉट से ब्लॉक हटाने हेतु निवेदन

संपादित करें

नमस्ते संजीव जी, SM7 जी ने मेरे बॉट को ब्लॉक कर दिया हैं और मैंने उनसें इस संबंध में बात करनी चाही तो उन्होंने नहीं बताया कि बॉट के कौनसे संपादन गलत थे। मैंने कोई भी विवादास्पद बदलाव नहीं किये। मैं उनसें उनके वार्ता पर चर्चा भी नहीं कर सकता क्योंकि उन्होंने मुझे संदेश न भेजने की चेतावनी दे रखी हैं। इसलिए आप कृपया मेरे बॉट से ब्लॉक हटाने की कृपा करें। मैं इस विकी हाउंडिंग से मानसिक रूप से परेशान हूँ। – DreamRimmer (वार्ता) 04:53, 1 अगस्त 2024 (UTC)उत्तर दें

@DreamRimmer जी, मैं आपके बॉट खाते से हुये सम्पादनों को देख रहा हूँ। आपने हज़ारों बदलाव ऐसे किये हैं जिनकी आपने कभी किसी से अनुमति नहीं ली। आपने वर्तनी सुधार की अनुमति चौपाल पर मांगी थी। मैंने आपको सुझाव दिया था कि जिन शब्दों में आपको बदलाव करना है, उनकी सूची बनाकर चर्चा कीजियेगा। लेकिन मैं देख रहा हूँ कि आपने जो सम्पादन किये हैं वो बिना चर्चा के किये हैं:
  • आर्शीवाद → आशीर्वाद (ठीक प्रतीत हो रहा है)
  • आंख → आँख (मुझे दोनों ही ठीक लग रहे हैं।)
  • उपलक्ष → उपलक्ष्य (गड़बड़ियाँ भी हुई हैं, हालांकि आपने बाद में सुधार दिया होगा)
  • अध्यन → अध्ययन (गड़बड़ियाँ हुई हैं।)
  • अन्तराष्ट्रीय → अन्तरराष्ट्रीय (अंतर्राष्ट्रीय या अन्तरराष्ट्रीय का निर्णय कैसे लिया?)
  • बहूत → बहुत (हमेशा बहूत गलत नहीं होता)
अब आपने इनकी अनुमति नहीं ली। इनमें कौनसी विवादास्पद हैं और कौनसी नहीं? आपने "संदर्भ" को "सन्दर्भ" से बदला और कड़ियां को कड़ियाँ में। इनका कोई विशेष कारण नहीं है। अतः मैं साथी प्रबन्धक के निर्णय को नहीं पलट सकता। आपको सलाह दूँगा कि आप मेरे साथी प्रबन्धक से ही अनुरोध करें और आगे की राह देखें। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 06:03, 1 अगस्त 2024 (UTC)उत्तर दें
संजीव जी, मैंने मेरे निवेदन मे कहा था की कुछ सुधार मैं अपने स्वविवेक से करूंगा जो की ऐसे सुधार जो विवादास्पद नहीं हो और मैंने ऐसा कोई कार्य नहीं किया जहाँ पर लगना चाहिए की ऐसा नहीं होना चाहिये था। आपने जो सम्पादन ऊपर बताये हैं जो उस वर्तनी परियोजना पर दिये गए हैं और मैंने इन पर पर्याप्त रिसर्च करके की ही इन्हें सुधारा था। आपने जब मेरे निवेदन पर पूछा था की आप कैसे बदलाव करेंगे तब मैंने आपको उदाहरण के तौर पर कुछ बदलाव भी बताये थें। मैंने इन संपादनों को करते समय बहुत ही बारीकी से ध्यान रखा और कुछ गड़बड़ियाँ हुई जिन्हें मैंने तुरंत सुधार दिया था। आंख, अन्तराष्ट्रीय, आर्शीवाद इत्यादि शब्द मैंने वर्तनी परियोजना के अंतर्गत ठीक किये हैं। संदर्भ को सन्दर्भ से बदलना और कड़ियां को कड़ियाँ को बदलना सामान्य बदलाव थें और मैंने इस कार्य को करने से पहले पर्याप्त जाँच की हैं जिनमें मैंने आपके बॉट सहित अन्य सदस्यों के सम्पादन देखे। आपने सलाह दी की मैं वापस SM7 जी से अनुरोध करना चाहिए लेकिन उन्होंने स्पष्ट रूप से मुझे उनको संदेश भेजने हेतु मना करके चेतावनी दे दी हैं इसलिए मुझे नहीं लगता की मुझे उनसे निवेदन करना चाहिए क्योंकि मैं ब्लॉक नहीं होना चाहता। उन्होंने कल भी मुझे भोजपुरी विकिपीडिया पर बिना किसी वार्ता के सीधे ब्लॉक कर दिया जो की पूर्ण रूप से एक बुरा ब्लॉक था। उन्होंने मुझे बॉट समझ कर ब्लॉक कर दिया जबकि मैंने सारे सम्पादन मैनुअल रूप से कर रहा था और फिर कल उन्होंने कहा था की उन्होंने मुझे सुधार की उम्मीद में अनब्लॉक भी किया लेकिन यह पूर्ण रूप से गलत हैं। वहाँ पर मुझे ब्लॉक करना उनकी गलतफहमी के कारण था न की मैंने कोई गलती की थी। मैंने PAGENAME साँचे को प्रतिस्थापित किया था जो की सिर्फ साँचो मे ही सीधे प्रयोग किया जाना चाहिए और मुख्य नामस्थान मे सीधे प्रयोग किया ही नहीं जाना चाहिए। यह तथ्य सार्वभौमिक हैं। उन्होंने ब्लॉक हटाने के बाद मुझे उन संपादनों को पूर्ववत करने को कहा और इसके पीछे कारण दिया की "Because the titles (PageNames) are not standardized... they require MOVE. After that we can substitute." लेकिन यह कारण सही नहीं हैं फिर भी मैंने मेरे संपादनों को पूर्ववत करने के लिए मना नहीं किया। मैं इसका उल्लेख इसलिए कर रहा हूँ क्योंकि उनका कथन "आपको सुधार की उम्मीद में अनब्लॉक भी किया" यह बताता हैं की वो एक अच्छा ब्लॉक था और मेरी गलती थी लेकिन यह उनके द्वारा हुई एक गलती थी। इसके बाद कल उन्होंने मेरे बॉट को यहाँ पर बिना किसी वार्ता के सीधे ब्लॉक कर दिया जबकि मेरे बॉट ने पिछले 14 घंटों से कोई सम्पादन नहीं किया था। इन दोनों में उन्होंने मुझसे चर्चा नहीं की और सीधे ब्लॉक कर दिया और जब मैंने उन्होंने इसका ब्लॉक हटाने हेतु निवेदन किया तो उन्होंने मुझे कहा की मैं "मुझे स्टुपिड समझने की या साबित करने की कोशिस न करू" लेकिन मैंने ऐसी कोई बात नहीं कही। यहाँ पर वो इन्वाल्व हैं इसलिए उनको प्रबंधक टूल्स का इस्तेमाल करने से भी बचना चाहिए था। यह वातावरण बिल्कुल भी स्वागत योग्य नहीं हैं। इसलिए मैं आपसे इस पर से ब्लॉक हटाने हेतु निवेदन कर रहा हूँ। मैं 25 अगस्त तक विकिब्रेक पर जा रहा हूँ उससे पहले मैं इसे सुलझाना चाहता हूँ। – DreamRimmer (वार्ता) 12:06, 1 अगस्त 2024 (UTC)उत्तर दें
@DreamRimmer जी, आप बॉट के वार्ता पृष्ठ पर उचित चर्चा कर सकते हैं। इसके लिए {{unblock}} नाम से एक साँचा भी है। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 13:10, 4 अगस्त 2024 (UTC)उत्तर दें
जी जरुर, अभी कुछ दिनों तक समय की कमी के कारण नहीं कर पाऊँगा। 25 अगस्त के बाद इस विकीहाउंडिंग के खिलाफ में जरुर बोलूँगा। धन्यवाद! – DreamRimmer (वार्ता) 10:49, 6 अगस्त 2024 (UTC)उत्तर दें

कवी 'रहमान मुसव्विर' के लेख को रिव्यु करने हेतु

संपादित करें

इस लेख की समीक्षा की जानी है। ThePerfectYellow (वार्ता) 17:49, 3 अगस्त 2024 (UTC)उत्तर दें

@संजीव कुमार जी
आपसे अनुरोध है कि आप @रहमान मुसव्विर इस लेख की समीक्षा करने का कष्ट करें . ThePerfectYellow (वार्ता) 17:51, 3 अगस्त 2024 (UTC)उत्तर दें
मैं इस लेख के बारे में कह रहा था, रहमान मुसव्विर ThePerfectYellow (वार्ता) 17:53, 3 अगस्त 2024 (UTC)उत्तर दें
@ThePerfectYellow जी, आपने जो सामग्री उपलब्ध करवायी है, उसके अनुसार रहमन मुस्व्विर जी जामिया मिलिया इस्लामिया में प्रोफेसर हैं। इसके अतिरिक्त उनकी और कोई पहचान नहीं है। ऐसी स्थिति में वो विकिपीडिया लेख के लिए पर्याप्त उल्लेखनीय नहीं है। बेहतर होगा कि आप साहित्य से जुड़े लोगों से बात करें। मेरे अनुसार ये लेख उल्लेखनीयता मानदण्डों के अनुसार सही नहीं है। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 13:04, 4 अगस्त 2024 (UTC)उत्तर दें
@संजीव कुमार धन्यवाद आपका । आपके इस सुझाव के बाद हमने उसकी भाषा ठीक की है एवं शायर के तौर पर उनकी पहचान का रिफ्रेन्स भी दिया है। मैं आपसे आग्रह करता हूँ कि आप इसे दोबारा जाँचने का कष्ट करें । ThePerfectYellow (वार्ता) 09:55, 5 अगस्त 2024 (UTC)उत्तर दें

टैग हटाने का अनुरोध

संपादित करें

@संजीव कुमार प्रचार नहीं. दैनिक टारगेट एक लोकप्रिय अखबार. और दैनिक टारगेट के बारे में अन्य पृष्ठ भी हैं। मैं सारी जानकारी जोड़ रहा हूं और सही कर रहा हूं, कृपया टैग हटा दें। Mohona Maiti (वार्ता) 06:55, 22 अगस्त 2024 (UTC)उत्तर दें

@Mohona Maiti जी, आप अपने सम्पादन कीजिये और सम्बंधित वार्ता पृष्ठ पर अपना विरोध लिख दीजियेगा। मैंने आपके दिये सभी स्रोतों को जाँचने की कोशिश की, लेकिन मुझे उपरोक्त समाचार पत्र से सम्बंधित कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 07:11, 22 अगस्त 2024 (UTC)उत्तर दें
विकिपीडिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में मेरे द्वारा निर्मित किया गया XY लिंग निर्धारण प्रणाली लेख पर आपने '''"अस्पष्ट अनुवाद, लिंग और सम्भोग को गलत अर्थों में काम में लिया हुआ "''' कारण देकर उसे अस्वीकार किया है। लेकिन यह उचित कारण नहीं। क्योंकि मानव और जानवरों में लिंग का निर्धारण / बच्चे का निर्धारण इसी पद्धति के द्वारा किया जाता है। आप एक बार XY लिंग निर्धारण प्रणाली (XY Sex Determination) को विज्ञान कि पुस्तक से अच्छे से पढ़े। फिर अपना निर्णय लें। Rakesh Kumar (वार्ता) 12:43, 22 अगस्त 2024 (UTC)उत्तर दें
@Rakesh Kumar Veterinarian जी, आपने अंग्रेज़ी शब्द Sex के लिए लेख में कई जगह "सेक्स" लिख रखा था। जबकि लेख में उसका मथुन या सम्भोग अर्थ नहीं है। लेख में इसका अर्थ लिंग (पुलिंग या स्त्रिलिंग वाला) ही अर्थ के लिए है। इसका अर्थ पुरुष का यौन अंग भी नहीं है। अभी भी लेख में उचित सुधार नहीं किये हैं। आप स्वयं एकबार पढ़कर देख लें, मुझे नहीं लगता कि कोई भी वाक्य समझने के लिए पर्याप्त स्तर पर शुद्ध है। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 12:47, 22 अगस्त 2024 (UTC)उत्तर दें

विकिपीडिया:सामग्री संवर्द्धन संपादनोत्सव/जून 2024 परिणाम

संपादित करें
 

बधाई हो!

प्रिय संजीव कुमार जी, सामग्री संवर्द्धन संपादनोत्सव/जून २०२४ में निर्णायक बनकर इसे सफल बनाने तथा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने के लिए आयोजक मंडल आपका धन्यवाद करता है। पुरस्कार राशि या प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए 14 सितंबर 2024 तक पुरस्कार सूचना प्रपत्र जरूर भरें। पुरस्कार प्राप्त होने की सूचना भी जरूर दें। --अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) 13:27, 7 सितंबर 2024 (UTC)उत्तर दें

विशेष:योगदान/Aguero_Benista

संपादित करें

Hello, This account is a sockpuppet, and have been blocked globally. The sockmaster is a Bengali, so all the edit are made by using google translate. Please delete all the article made by this LTA account. আফতাবুজ্জামান (वार्ता) 16:27, 9 सितंबर 2024 (UTC)उत्तर दें

Translation request

संपादित करें

Hello, संजीव कुमार.

Can you translate and upload the article en:Azerbaijan Railway Museum in Hindi Wikipedia?

Yours sincerely, Oirattas (वार्ता) 18:32, 15 सितंबर 2024 (UTC)उत्तर दें

आपके द्वारा किए गए अत्याचार

संपादित करें

संजीव कुमार जी कृपया करके विकिपीडिया का सही उपयोग करें, आपके द्वारा अन्य यूजर पर किए जा रहे अत्याचार सही नहीं हैं। ख़ुद भी आगे बढ़े लेकिन दूसरों को गिराकर नहीं। कृपया करके बाक़ी यूज़र्स को को आगे बढ़ने में बाधा ना बने। Sunil SK Kala (वार्ता) 03:49, 18 सितंबर 2024 (UTC)उत्तर दें

@Sunil SK Kala जी, आपका विकिपीडिया पर स्वागत है। आपके सकारात्मक योगदान का भी स्वागत है। आपने जो सम्पादन किये हैं उनमें तीन तरह के सम्पादन मिले। पहले कुछ वर्तनी सुधार मिले जिनका स्वागत है। आपके ज्यादातर योगदान विकि-कड़ी (उपलब्ध लेखों से जोड़ने के लिए) मिले। वो एक निश्चित मात्रा में होना उपयुक्त है। कुछ स्थानों पर आपने भूलवश गलत कड़ियाँ भी जोड़ी हैं जिन्हें शायद सुधार दिया गया है। आपके तीसरी तरह के सम्पादनों में कुछ वेबसाइटों की कड़ियाँ जोड़ना रहा है। सम्भव है आपने सामग्री को स्रोतहीन नहीं रहने के लिए ये कड़ियाँ जोड़ी थी लेकिन वो कोई भी विश्वसनीय स्रोतों से नहीं थी अतः उन्हें प्रचार मानकर हटा दिया गया है। इसके बाद आपने विभिन्न सदस्यों के सम्पादनों को हटाकर लेख को पूर्ववत करने का काम किया है जो पूर्णतः गलत है। कृपया प्रचार कड़ियाँ जोड़ना और बिना कारण दूसरे सदस्यों के सही सम्पादनों को पूर्ववत करने का काम न करें। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 07:43, 18 सितंबर 2024 (UTC)उत्तर दें
आपके द्वारा बिना किसी कारण संपादक कार्य को हटाया जा रहा उसका क्या जवाब देंगे आप। आप जो कर रहे हैं वो पूर्ण रूप से ग़लत हैं। आपको पहाड़ पर लगी आग दिखाई दे रही हैं लेकिन अपने पैरो की आग दिखाई नहीं दे रही हैं। दूसरो को भी आगे बढ़ने का मौका दीजिए श्रीमान और कृपया करके विकिपीडिया से जरूरी जानकारी ना हटाएं। इसके लिए विकिपीडिया के पास अपनी योजना हैं। Sunil SK Kala (वार्ता) 07:48, 18 सितंबर 2024 (UTC)उत्तर दें
नमस्कार संजीव जी
आपने एक बार फिर गढ़वाली भाषा के व्यंग्यकार नरेंद्र कठैत जी का पेज हटा दिया जब कि मैंने सभी सोर्स दिए थे कि उनका योगदान गढ़वाली भाषा में क्या हैं, मुझे लगता हैं कि गढ़वाली भाषा के किसी भी लेखक का विकिपीडिया पर न होना बड़ा दुखदायी हैं, आप एक बार चिन्तन कीजिये लेख को रिव्यू कीजिये , नरेंद्र कठैत एक सम्मानीय लेखक हैं गढ़वाल के Pradeep Singh Rawat Khuded (वार्ता) 09:35, 18 सितंबर 2024 (UTC)उत्तर दें
संजीव कुमार जी द्वारा बिना किसी कारण यूजर्स के पेज हटाएं जा रहे हैं कृपया यूजर शिकायत करने का विकल्प कहाँ से प्राप्त होगा वह बताइयें। Sunil SK Kala (वार्ता) 09:58, 18 सितंबर 2024 (UTC)उत्तर दें
@Pradeep Singh Rawat Khuded जी, लेख को साफ़ प्रचार श्रेणी में हटाया है। मैंने आपके द्वारा दिये गये सभी स्रोत देखे और उनमें अधिकतर पुरस्कार अपने आप में कोई महत्त्व नहीं रखते। क्या आप को बड़ा पुरस्कार बता सकते हो?☆★संजीव कुमार (✉✉) 10:30, 18 सितंबर 2024 (UTC)उत्तर दें
@Sunil SK Kala जी, आप हिन्दी विकिपीडिया पर चौपाल पर चर्चा कर सकते हैं और अन्य सदस्यों से इस सम्बंध में राय जान सकते हो। इसके अतिरिक्त आप अन्य स्थानों पर भी शिकायत कर सकते हो लेकिन उसके लिए यहाँ की चर्चा आपके लिए सहायक रहेगी। यहाँ की चर्चा को एक सप्ताह होने के बाद आप मॅटा विकि पर लेकर जा सकते हो। इसके अतिरिक्त आप सीधे किसी स्टीवर्ड से बात कर सकते हो। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 10:30, 18 सितंबर 2024 (UTC)उत्तर दें
महामानव संजीव कुमार जी कृपया करके अपनी मानसिकता से अन्य यूजर्स को परेशान करना बंद करें। आपके द्वारा किया जा रहा कार्य पूर्ण रूप से ग़लत हैं। Sunil SK Kala (वार्ता) 10:52, 18 सितंबर 2024 (UTC)उत्तर दें
@Sunil SK Kala जी, मैं आपका स्वागत करता हूँ और आपसे पूछना चाहता हूँ कि कौनसे नियम के तहत आप यह आक्षेप लगा रहे हो? ☆★संजीव कुमार (✉✉) 10:55, 18 सितंबर 2024 (UTC)उत्तर दें
आप कौनसे नियम के तहत बिना किसी कारणवश दूसरे यूज़र्स के संपादन को हटा रहे हैं। एक तरफ़ तो आप स्वागत कर रहे हैं दूसरी तरफ़ आप बिना किसी कारण हमारे एडिट्स को हटा रहे हैं। इसके पीछे आपकी क्या योजना हैं? Sunil SK Kala (वार्ता) 10:59, 18 सितंबर 2024 (UTC)उत्तर दें
@Sunil SK Kala जी, आपको पहले ही उत्तर में बता चुका हूँ कि आपने प्रचार वेबसाइटों की जो कड़ियाँ दी थी, केवल उन्हें हटाया गया है। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 11:01, 18 सितंबर 2024 (UTC)उत्तर दें
आप किस आधार पर कह सकते हैं कि वो प्रचार के लिए हैं। विकिपीडिया बाहरी कड़ियों को संबंधित जानकारी के देनें के लिए स्वागत करती हैं। फिर आप किस आधार पर हटा सकते हैं? कृपया करके वार्ता समाप्त करें और बिना कारण दूसरे यूजर्स को परेशान करना बंद करें। आदर सम्मान प्रार्थना Sunil SK Kala (वार्ता) 11:05, 18 सितंबर 2024 (UTC)उत्तर दें

'शिक्षा विचार मंथन' लेख पृष्ठ को न हटाने के विषय में अनुरोध

संपादित करें

इस लेख को साफ़ प्रचार होने के कारण नहीं हटाया जाना चाहिये क्योंकि... (इस लेख में किसी भी प्रकार से किसी भी उत्पाद या प्रोडक्ट का प्रचार नहीं किया गया है,तथा इस लेख पृष्ठ को हटाने हेतु नामांकित करना ठीक नहीं है, इस लेख में जिस पुस्तक का उल्लेख/वर्णन किया गया है वह कई वर्षों पुराना एवं पाठको द्वारा सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला एक प्रसिद्ध किताब है, जो लोकप्रिय लेखक स्व- हरि बल्लभ नारायण सिंह द्वारा लिखित है, इस पुस्तक में शिक्षा सिद्धांतों पर और शिक्षा सुधार के महत्वपूर्ण विषयों पर बहुत ही विस्तार और व्यापक रूप से चर्चा की गई है, परंतु यह पुस्तक सन् 1984 में मुद्रित प्रकाशित हुई थी, लेकिन आज इस आधुनिक दौर में यह पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है जिसे आज भी लोग अथवा पाठक पीडीएफ,अन्य वेबसाइट और गूगल पर इस किताब की खोज करते है, अंत में मैं यही कहूंगा की लेख पृष्ठ को हटाने से पूर्व एक दफा अच्छे से इस विषय की खोज करले क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि इस लेख पृष्ठ को हटाना उन सभी पाठकों के लिए आपत्तिजनक होगा जो आज इस दौर में भी ऐसे कई पुरानी किताबें पढ़ते हैं और इंटरनेट पर इसकी खोज करते है, अतः मैं सभी विकिपीडिया लेखकों से विनम्र आग्रह करूंगा कि इस विषय पर पूर्णतया खोज करें तभी किसी निष्कर्ष तक पहुंचाना उचित होगा, सादर धन्यवाद।)


Archivehindu (वार्ता) 10:32, 18 सितंबर 2024 (UTC)उत्तर दें

शिक्षा विचार मंथन लेख पृष्ठ को न हटाने के विषय में अनुरोध

संपादित करें

इस लेख को साफ़ प्रचार होने के कारण नहीं हटाया जाना चाहिये क्योंकि... (इस लेख में किसी भी प्रकार से किसी भी उत्पाद या प्रोडक्ट का प्रचार नहीं किया गया है,तथा इस लेख पृष्ठ को हटाने हेतु नामांकित करना ठीक नहीं है, इस लेख में जिस पुस्तक का उल्लेख/वर्णन किया गया है वह कई वर्षों पुराना एवं पाठको द्वारा सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला एक प्रसिद्ध किताब है, जो लोकप्रिय लेखक स्व- हरि बल्लभ नारायण सिंह द्वारा लिखित है, इस पुस्तक में शिक्षा सिद्धांतों पर और शिक्षा सुधार के महत्वपूर्ण विषयों पर बहुत ही विस्तार और व्यापक रूप से चर्चा की गई है, परंतु यह पुस्तक सन् 1984 में मुद्रित प्रकाशित हुई थी, लेकिन आज इस आधुनिक दौर में यह पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है जिसे आज भी लोग अथवा पाठक पीडीएफ,अन्य वेबसाइट और गूगल पर इस किताब की खोज करते है, अंत में मैं यही कहूंगा की लेख पृष्ठ को हटाने से पूर्व एक दफा अच्छे से इस विषय की खोज करले क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि इस लेख पृष्ठ को हटाना उन सभी पाठकों के लिए आपत्तिजनक होगा जो आज इस दौर में भी ऐसे कई पुरानी किताबें पढ़ते हैं और इंटरनेट पर इसकी खोज करते है, अतः मैं सभी विकिपीडिया लेखकों से विनम्र आग्रह करूंगा कि इस विषय पर पूर्णतया खोज करें तभी किसी निष्कर्ष तक पहुंचाना उचित होगा, सादर धन्यवाद।)



Archivehindu (वार्ता) 10:34, 18 सितंबर 2024 (UTC)उत्तर दें

'शिक्षा विचार मंथन ' लेख पृष्ठ को न हटाने के संबंध में अनुरोध

संपादित करें

टीइस लेख को साफ़ प्रचार होने के कारण नहीं हटाया जाना चाहिये क्योंकि... (इस लेख में किसी भी प्रकार से किसी भी उत्पाद या प्रोडक्ट का प्रचार नहीं किया गया है,तथा इस लेख पृष्ठ को हटाने हेतु नामांकित करना ठीक नहीं है, इस लेख में जिस पुस्तक का उल्लेख/वर्णन किया गया है वह कई वर्षों पुराना एवं पाठको द्वारा सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला एक प्रसिद्ध किताब है, जो लोकप्रिय लेखक स्व- हरि बल्लभ नारायण सिंह द्वारा लिखित है, इस पुस्तक में शिक्षा सिद्धांतों पर और शिक्षा सुधार के महत्वपूर्ण विषयों पर बहुत ही विस्तार और व्यापक रूप से चर्चा की गई है, परंतु यह पुस्तक सन् 1984 में मुद्रित प्रकाशित हुई थी, लेकिन आज इस आधुनिक दौर में यह पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है जिसे आज भी लोग अथवा पाठक पीडीएफ,अन्य वेबसाइट और गूगल पर इस किताब की खोज करते है, अंत में मैं यही कहूंगा की लेख पृष्ठ को हटाने से पूर्व एक दफा अच्छे से इस विषय की खोज करले क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि इस लेख पृष्ठ को हटाना उन सभी पाठकों के लिए आपत्तिजनक होगा जो आज इस दौर में भी ऐसे कई पुरानी किताबें पढ़ते हैं और इंटरनेट पर इसकी खोज करते है, अतः मैं सभी विकिपीडिया लेखकों से विनम्र आग्रह करूंगा कि इस विषय पर पूर्णतया खोज करें तभी किसी निष्कर्ष तक पहुंचाना उचित होगा, सादर धन्यवाद।)


महामानव संजीव कुमार जी कृपया करके अपनी मानसिकता से अन्य यूजर्स को परेशान करना बंद करें। आपके द्वारा किया जा रहा कार्य पूर्ण रूप से ग़लत हैं। [ Archivehindu (वार्ता) 01:02, 19 सितंबर 2024 (UTC)उत्तर दें