स्वागत संदेश संपादित करें

स्वागत!   नमस्कार राजकुमार जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 06:19, 27 मई 2023 (UTC)उत्तर दें

आपका सदस्यनाम संपादित करें

Bruhh is here, जी! नमस्ते! पहले हमको धन्यवाद देते है की आप हमारी सहायता कर रहे हो बर्बरता हटाने में, और अन्य कार्यों में भी, मुझे आपके सदस्य नाम कुछ अद्वितीय नहीं लगता है, मैंने ऐसा नाम आज से पहले कभी नहीं सुना, क्षमा कीजियेगा, मैं जनता शायद आपको मेरी बात बुरी लगे पर आप ऐसा नाम रखो जिसे जब कोई सदस्य के सदस्यपृष्ठ या वार्ता पर आये तो उसको अजीब लेगा ये कैसा नाम है आप आपने वर्तमान के सदस्य के के नाम को बदलने में पूर्ण सक्षम हो , आप केवल एक अनुरोध करो और मुझे जीमेल में आपने वर्तमान नाम और नये नाम की जानकारी दीजिये कुछ घंटो में आपका नाम बदल दिया जायेगा, आप चाहो तो यहाँ अनुरोध कर सकते हो नाम बदलने के लिए। अगर मेरी बात आपको बुरी लगी हो तो उसके लिए मैं इस त्रुटि के लिए क्षमाप्रार्थी हूँ। धन्यवाद ~~ αvírαm|tαlk 12:12, 30 अगस्त 2023 (UTC)उत्तर दें

नमस्ते, मैं आपके बात से पूरी तरह सहमत हुं। मैं भी अपना नाम बदलकर अपने असली नाम राज कुमार करना चाहता हुं। मैं जल्द ही नाम बदलने के लिए अनुरोध करूंगा। धन्यवाद😀 Bruhh is here (वार्ता) 14:02, 30 अगस्त 2023 (UTC)उत्तर दें


बधाई हो, राजकुमार जी अब आपका नाम बदल दिया गया है,J ansari जी द्वारा अतिशीघ्र ही आपके अनुरोध पर तुरंत कार्रवाही की गई।~~ αvírαm|tαlk 16:53, 30 अगस्त 2023 (UTC)उत्तर दें

जाटलैंड संपादित करें

नमस्ते, क्या आप बता सकते हैं कि उक्त लेख किस प्रकार से इतना ख़राब मशीनी अनुवाद कि इसे हटा दिया जाए ? --SM7--बातचीत-- 17:30, 12 सितंबर 2023 (UTC)उत्तर दें

यह जिस पेज से अनुवादित करके बनाया गया था उसको इंग्लिश विकीपीडिया से हटा दिया गया है और पेज टॉपिक भी ज्यादा महत्वपूर्ण प्रतीत नही हो रहा है। हर सोर्स इस टॉपिक का अलग ही परिभाषा बता रहा है। जिस भी कारण से यह en विकीपीडिया से हटाया गया है उसी वजह से इसे यहां से भी हटाया जाना चाहिए क्यूंकि यह है तो उसका हिंदी अनुवाद ही। शायद मेरी गलती यह की मुझे इसके लिए वार्ता शुरू करनी चाहिए थी। इसके लिए क्षमा करे। राजकुमार(talk) 04:48, 13 सितंबर 2023 (UTC)उत्तर दें

शीर्ष लेख रश्मिका मंदाना संपादित करें

मेरे द्वारा लिखे गए शीर्ष लेख पर कोई आपत्ती नहीं होनी चाहिए। क्योंकि यह सही व सच्छी जानकारी है। इसे आप यूं ही नहीं बदल सकते। इसलिए कृपया बार बार अनावश्यक रूप से परिवर्तित या पूर्ववत ना करें...। ~~धनंजय अहीर~~ धनंजय अहीर (वार्ता) 11:31, 25 सितंबर 2023 (UTC)उत्तर दें

(talk page stalker) @धनंजय अहीर जी, नमस्ते! आपको ऐसा क्यों लगता है कि रश्मिका मंदाना नामक पृष्ठ पर आपके द्वारा जोड़ी गई ये सामग्री बहुत अच्छी और विश्वासनीय है, मुझे ये आपके संपादन प्रचारात्मक लग रहा है, कृपया विकिपीडिया पर सोच-समाझ कर ही जानकारी जोड़े अन्यथा उस सामग्री को हटा दिया जायेगा। ~~ αvírαm|tαlk 12:31, 25 सितंबर 2023 (UTC)उत्तर दें

Thank you very much संपादित करें

Thank you very much for creating शामाखी खगोल भौतिकीय वेधशाला!

Yours sincerely, Multituberculata (वार्ता) 07:19, 28 सितंबर 2023 (UTC)उत्तर दें

शेर सिंह राणा के संबंध मे संपादित करें

शेर सिंह राणा का पूरा नाम पंकज सिंह पुंडीर है। कृपया आप इसे लेख मे जोड़े। ओर ये पृथ्वी राज चौहान के अवशेषो को वापस भारत लाये थे, ये भी लेख मे जोड़े। हमने जोड़ने का प्रयास किया किन्तु आपके द्वारा हटाया गया।

  1. Who is Sher Singh Rana? Know Phoolan Devi Murder Real Story Here (jagranjosh.com)
  2. Now, a biopic on Phoolan Devi’s killer, for 'bringing back' Prithviraj Chauhan’s ashes (theprint.in)
  3. Who is Sher Singh Rana killed phoolan devi Behmai massacre latest news | India News – India TV (indiatvnews.com)
  4. Sher Singh Rana,'मैंने ठाकुरों की मौत का बदला लिया'... प्रसाद खाकर बैंडिट क्वीन की हत्या करने वाले शेर सिंह राणा की कहानी - phoolan devi killer sher singh rana story - Navbharat Times (indiatimes.com)
  5. शौर्य दिवस के बहाने बिहार में गरजे शेर सिंह राणा, बोले- किसी भी कीमत पर नहीं छीनने दूंगा सवर्णों का अधिकार - Shourya diwas program at ara rashtrawadi jan lok party convenor sher singh rana warned government in terms of forward caste rights before 2024 loksabha election – News18 हिंदी
  6. शेर सिंह राणा का आरोप BJP ने राजपूतों का इस्तेमाल किया, कांग्रेस को 2024 के लिए दी नसीहत, हाथ मिलाने के दिए संकेत, rashtrawadi-janlok-party-president-sher-singh-rana-gave-advice-to-congress-along-with-sarcasm-on-bjp (etvbharat.com)
  7. Sher Singh Rana main accused in Phoolandevi murder case, escaped from Tihar Jail on this day | आज के ही दिन तिहाड़ जेल से फरार हुआ था फूलनदेवी हत्याकांड का मुख्य आरोपी शेर सिंह राणा, जानिए क्या है पूरी कहानी | Patrika News
  8. आखिरी सांस तक महापुरुषों को मान-सम्मान दिलाने का रहेगा प्रयास :शेर सिंह राणा - Efforts Will Be Made To Give Honor And Respect To Great Men Till The Last Breath: Sher Singh Rana - Jind News (amarujala.com)

MyGreenPlanet (वार्ता) 17:00, 4 अक्टूबर 2023 (UTC)उत्तर दें

वार्ता शीर्षक संपादित करें

राजकुमार जी! नमस्ते! अभी कुछ देर पहले आपने वार्ता:यूट्यूब चैनल पर से फालतू सामग्री हटाई ; आपको पता होना चाहिए अगर किसी आईपी या सदस्य ने किसी विकिपीडिया पर उपस्थित लेख का अगर वार्ता निर्मित कर दिया है तो, उसमे({{साँचा:वार्ता शीर्षक}}) को अवश्य ही जोड़े अगर लेख के वार्ता पर ये साँचा पहले से नहीं लगाया है। आशा है की आप मेरी इस बात को हमेशा याद रखोगे। धन्यवाद ~~ αvírαm|tαlk 09:58, 7 अक्टूबर 2023 (UTC)उत्तर दें

जी, मै इस बात का अवश्य ध्यान रखूँगा। राजकुमार(talk) 10:08, 7 अक्टूबर 2023 (UTC)उत्तर दें

मोहक मंगल पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन संपादित करें

 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ मोहक मंगल को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड ल2 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

ल2 • साफ़ प्रचार

इसमें वे सभी पृष्ठ आते हैं जिनमें केवल प्रचार है, चाहे वह किसी व्यक्ति-विशेष का हो, किसी समूह का, किसी प्रोडक्ट का, अथवा किसी कंपनी का। इसमें प्रचार वाले केवल वही लेख आते हैं जिन्हें ज्ञानकोष के अनुरूप बनाने के लिये शुरू से दोबारा लिखना पड़ेगा।

यदि आप इस विषय पर लेख बनाना चाहते हैं तो पहले कृपया जाँच लें कि विषय उल्लेखनीय है या नहीं। यदि आपको लगता है कि इस नीति के अनुसार विषय उल्लेखनीय है तो कृपया लेख में उपयुक्त रूप से स्रोत देकर उल्लेखनीयता स्पष्ट करें। इसके अतिरिक्त याद रखें कि विकिपीडिया पर लेख ज्ञानकोष की शैली में लिखे जाने चाहियें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

रोहितबातचीत 21:42, 7 अक्टूबर 2023 (UTC)उत्तर दें

नमस्ते श्रीमान, मोहक मंगल पेज पर मैने आधार लेख बनाया है उसमे scroll.in और times of india जैसे विश्वनिय website की मदद से बनाया है l इस आधार लेख को देख पता लगा सकते है कि उसमे कोई प्रचार नही है l मुझे लगता है की आप को कम से कम इसे हटाने के लिये चर्चा शुरु करनी चहिए थी l धन्यवाद ~~ राजकुमार(talk) 02:32, 8 अक्टूबर 2023 (UTC)उत्तर दें

रिवर्ट संपादित करें

मेने वो एडिट स्वयं किया था क्योंकि वह पूरा वार्ता पृष्ठ "इसे न बदले" के सांचे में आ रहा था और मूव करने वाले संपादक का मेसेज दो बार दिखाई दे रहा था, ये पहले हुई कोई गलती होगी जिसे मेने ठीक करने की कोशिश की थी कृपया आप उसे सही करदे।  तौसिफ  बातचीत? 18:15, 30 अक्टूबर 2023 (UTC)उत्तर दें

Done👌 राजकुमार(talk) 18:54, 30 अक्टूबर 2023 (UTC)उत्तर दें

मदद संपादित करें

नमस्ते राजकुमार @राजकुमार, आशा है की आप अच्छे ही होंगे। मेने कुछ दिनों से देखा की अपने मेरा काफी सारा विकिपीडिया पेज से कंटेंट ,परिबर्तित करके हटाया है। अगर इस पेज को हटाने की पीछे कोई वजह है तो जरुर बताये और अगर आप बिना किसी वजह के हटा रहे है तो आगे से ऐसा गलती न केरे।
सधन्यबाद
साम महतो SamMahato (वार्ता) 12:28, 20 दिसम्बर 2023 (UTC)उत्तर दें
@SamMahato, किसी एक निश्चित वेबसाइट से किसी जानकारी को बिना प्रमाणित किये सिर्फ कॉपी पेस्ट करना यहाँ के नियम के विरुद्ध है l यह कॉपीराइट नियम एवम विज्ञापन के नियम के विरुद्ध है l राजकुमार(talk) 14:29, 20 दिसम्बर 2023 (UTC)उत्तर दें

बार बार पेज को परिबर्तित करके हटाने का कारण बताये संपादित करें

नमस्कार ,राजकुमार @राजकुमार . मेने देखा की आपने मेरा काफी सारा पेज से कंटेंट को परिबर्तित करके हटाया है , कृपा करके आगे से एसा गलती न करे। पेज को हटाए है तो इसका कोई निर्दिस्ट कारण उल्लेख करे। Raj Kumar0753 (वार्ता) 07:40, 21 दिसम्बर 2023 (UTC)उत्तर दें

@Raj Kumar0753, कृपया किसी भी पेज पर जानकारी जोड़ने से पहले विकिपीडिया के नियम को अवश्य पढ़लेl किसी अप्रमाणित वेबसाइट से किसी जानकारी को कॉपी पेस्ट को या सिर्फ एक ही वेबसाइट का इस्तेमाल करना सोर्स के लिए जो खुद भरोसेमंद नही है, उसे हम एडिट्स नही कहते हैंl आशा है की आगे से आप इस बात का ध्यान रखेंगेl राजकुमार(talk) 05:01, 22 दिसम्बर 2023 (UTC)उत्तर दें

kachhwaha dynsity संपादित करें

meri tarun se Kai bar matter hua h wo khud hi wrong editing karke social media par viral karta h usne Kai bar mujhe gali di h is wajah se Maine usko gali dia Shivam singh Kushwaha (वार्ता) 03:30, 3 जनवरी 2024 (UTC)उत्तर दें

@Shivam singh Kushwaha, मुझे आप के योगदान मे कही भी इसका जिक्र नही मिला हैI मुझे लगता है आप आपकी पुरानी id के बारे मे बात कर रहे है I क्या मै जान सकता हुं की पुरानी ID क्या है जिसपर आपको गाली दी है I एवम मै आपको बताना चाहता हुं की अगर आप भी गाली देंगे तो उनमे और आप मे क्या अंतर रह जाएगा I राजकुमार(talk) 06:22, 3 जनवरी 2024 (UTC)उत्तर दें

@Dinkar 108 द्वारा की गई लेखों में बर्बरता संपादित करें

नमस्कार सदस्य:राजकुमार मैं विकिपीडिया को विश्वसनीय बनाने के लिए कार्य करने के लिए आपकी प्रशंसा करता हूँ। मैं आपका ध्यान @Dinkar 108 द्वारा विभिन्न लेखों में की गई बर्बरता की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। जिस प्रकार बिना वजह विश्वसनीय स्रोतों को हटाया गया और परिश्रम से लिखे गए लेखों को @Dinkar 108 द्वारा ध्वस्त किया उससे स्पष्ट है कि उन्हें विकिपीडिया के नियमों की चिंता नहीं है। उदाहरण तौर पर कान्यकुब्ज ब्राह्मण लेख में "सामाजिक स्थित" में वो बदलाव करते हैं की "उत्तर प्रदेश में इन्हें , जहां गौड़ ब्राह्मण रहते हैं, जैसे कि पश्चिम यूपी को छोड़ कर ,ब्राह्मणों का सर्वोच्च वर्ग माना जाता है।" जबकि दिए गए स्रोत "1 "में आप देख सकते हैं की इसके विपरीत बात लिखी है। मैं आपसे अनुरोध करता हूँ की इसको अपने और प्रबंधकों के संज्ञान में लाएं और उचित कार्यवाही कर इनके बदलावों को रद्द किया जाए। आपका आभारी। Ministerofunderworld (वार्ता) 17:29, 24 मार्च 2024 (UTC)उत्तर दें

क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं? संपादित करें

नमस्कार @राजकुमार जी, मैने एक पृष्ठ निर्मित किया है। पिछले कुछ दिनों से मैं उस पर काम कर रहा हूं। यह पृष्ठ भारतीय आम चुनाव, 2024 से संबंधित है। मैं बात कर रहा हूं 2024 भारतीय आम चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवारों की सूची की। पृष्ठ के नाम से आप समझ गए होंगे की यह क्या है। इसमें काफी कार्य हो चुका है। मगर मैं आज से तीन दिन का कुछ व्यस्त हूं। मैं अधिक समय नहीं दे पाऊंगा और इसे अभी ही बनाना आवश्यक है। इसके बाद यदि समय मिला तो मैं विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवारों की सूची भी बनाऊंगा। कृपया मेरी मदद करे इस कार्य को जल्द पूरा करने में। यदि आप असक्षम हैं तो मुझे बताए मैं किस्से और कहां मदद मांगू। आप चाहे तो अंग्रेजी विकिपीडिया से इस पृष्ठ पर आसानी से काम कर सकते हैं। वहां काम हो चुका है। इससे जल्दी हो जाएगा। और ज्यादा खोज नहीं करनी पड़ेगी। शान सेनगुप्ताबात 04:42, 28 मार्च 2024 (UTC)उत्तर दें

@Shaan Sengupta जी, मैं जल्द ही इसपे काम शुरू कर दूँगा l राजकुमार(talk) 05:45, 28 मार्च 2024 (UTC)उत्तर दें
@राजकुमार जी, धन्यवाद। उम्मीद है आप जल्द ही काम शुरू करेंगे। मैं भी जब समय मिले काम आगे बढ़ाऊंगा। शान सेनगुप्ताबात 07:32, 28 मार्च 2024 (UTC)उत्तर दें
@राजकुमार जी नमस्कार! अब तक आपके द्वारा किए काम के लिए धन्यवाद। मैने भी इन दिनों अपनी व्यस्तता से समय निकाल कर काम किया है। बस आज भर व्यस्त हूं। एक दिन का समय और दीजिए। मुझे उम्मीद है की इस पृष्ठ का कार्य आपके एक और प्रयास से पूरा होने के कगार पर आ जाएगा। कहावत है न एक धक्का और दो। बस एक दिन और एक प्रयास और। शान सेनगुप्ताबात 04:55, 1 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें
@Shaan Sengupta, नमस्ते, त्यौहार की वजह से मै भी व्यस्त रहता हुंI खास कर के आज के लिए, कल से ही मे योगदान दे सकता हुं I राजकुमार(talk) 07:22, 1 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें
@राजकुमार जी नमस्कार! मैं समझ सकता हूं। त्योहार की व्यस्तता तो होती ही है। मैं भी व्यस्त था। एक तो हमारा हर्षोल्लास का पर्व होली और दूसरा मेरी बैंक की नौकरी। मार्च क्लोजिंग चल रहा था। अब आज से मैं भी योगदान देने में समर्थ हूं। आशा है की दोनो की मेहनत से पृष्ठ आज से कल तक में बन कर तैयार हो जाएगा। धन्यवाद! शान सेनगुप्ताबात 04:34, 2 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें
@Shaan Sengupta, जी मेरा भी काम लगभग पुरा हो चुका है I कल ही इस पृष्ठ को लगभग पुरा कर देंगे I राजकुमार(talk) 13:05, 3 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें

मेरी मदद करें संपादित करें

@राजकुमार जी, नमस्कार! मैं मेरे ही द्वारा बनाए गए पृष्ठ पर संपादन नहीं कर पा रहा हूं। 2024 भारतीय आम चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवारों की सूची कृपया मेरी मदद करिए। मैं एक सम्पदान कर रहा था। अचानक से पता नही क्या हुआ। बहुत सी सामग्री हट गई। अब मैं खुद के संपादन को पूर्वारत नहीं कर पा रहा न ही और कोई संपदान कर पा रहा हु। कृपया इसे सुधारने का कष्ट करें। शान सेनगुप्ताबात 18:34, 23 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें