नमस्कार!
यह सदस्य अनिरुद्ध कुमार का सदस्य वार्ता पन्ना है।
♥ अपने संदेश के बाद चार टिल्ड (~~~~) टाइप करके अपना हस्ताक्षर अवश्य करें।



नए साल की शुभकामनाएँ, अनिरुद्ध कुमार!

संपादित करें

   सदस्य वार्ता पृष्ठों में {{मनीष/नव वर्ष}} जोड़कर नव वर्ष की खुशियाँ भेजें।

आपकी सहाय की आवश्यकता

संपादित करें

अनिरुद्धजी, आशा करता हुं कि आप क्षेमकुशल होंगे। वार्ता:वासुदेव पर चल रहे विवाद पर आपका ध्यानाकर्षित करना चाहुंगा। अगर आप उस विषय में अपनी टिप्पणी दे तो आभारी रहुंगा। धवलवार्ता/योगदान 13:28, 11 मई 2023 (UTC)उत्तर दें

सामग्री संवर्द्धन संपादनोत्सव/जून 2023

संपादित करें

इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार मुझे ईमेल के माध्यम से प्राप्त हो गया है। वहां बताने को कहा गया था। इसलिए यहाँ लिख रहा हूँ। धन्यवाद। हिंदुस्थान वासी वार्ता 17:19, 12 अगस्त 2023 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार जी, मुझे अभी तक इस प्रतियोगिता का प्रमाणपत्र प्राप्त नहीं हुआ जी। धन्यवाद। Ritikpraj (वार्ता) 15:27, 18 अगस्त 2023 (UTC)उत्तर दें

प्रिय Ritikpraj प्रमाणपत्र-बनने में अभी समय लगेगा। उसके भेजे जाने की सूचना भी सभी प्रतिभागियों को दी जाएगी। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) 06:26, 20 अगस्त 2023 (UTC)उत्तर दें

सामग्री संवर्द्धन संपादनोत्सव/जून 2023

संपादित करें

नमस्कार @अनिरुद्ध कुमार जी, ऊपर पूछे गए प्रश्नों से लगता है अभी किसी को भी प्रमाणपत्र प्राप्त नहीं हुआ है। किन्तु आपसे अनुरोध है क्या आप यह बता सकते है कि अभी और कितना समय लग सकता है प्रमाणपत्र पूर्ण रूप से बन जाने को प्राप्त होने में? RJ Raawat (वार्ता) 17:17, 12 सितंबर 2023 (UTC)उत्तर दें


यदि आपको उचित लगे तो कृपया उत्तर दे RJ Raawat (वार्ता) 15:55, 17 नवम्बर 2023 (UTC)उत्तर दें

हिंदी विकिमीडियाई सदस्य समूह पर लॉग-इन

संपादित करें

@अनिरुद्ध कुमार: जी नमस्ते। मेरा निवेदन है कि कृपया मुझे हिंदी विकिमीडियाई सदस्य समूह पर लॉग-इन करने की अनुमति दें। मैं ट्रेन द ट्रेनर 2023 की एक रिपोर्ट अपने समुदाय पर प्रेषित करना चाहता हूँ। कृपया सहायता करें। धन्यवाद।--रोहितबातचीत 14:02, 15 अक्टूबर 2023 (UTC)उत्तर दें

@रोहित साव27: आप विकिपीडिया पर ही सदस्य:रोहित साव27/रपट पृष्ठ बनाकर ट्रेन द ट्रेनर 2023 नाम का अनुभाग बना लें तथा अपनी रपट समुदाय के साथ साझा कर दें। आप जिस [बेवसाइट पर खाता बनाना चाहते हैं वह विकिमीडिया की बाकी परियोजनाओं से जुड़ा नहीं है। इसलिए हमने उसका प्रयोग किसी भी आयोजन के लिए नहीं किया है। जबतक वह परियोजना बाकी परियोजनाओं के साथ जुड़ नहीं जाती है हम उसके प्रयोग को बढ़ावा नहीं देंगें। वैसे यदि ट्रेन द ट्रेनर वालों ने रपट जमा करने के लिए कोई पृष्ठ नहीं बनाया है तो भी आप उनके आयोजन पृष्ठ में '/सदस्यनाम रपट' लगाकर मेटा पर भी अपनी रपट जमा कर सकते हैं। जैसे आपने पिछले आयोजन के लिए विकिपीडिया:सामग्री संवर्द्धन संपादनोत्सव/जून 2023/रपट पृष्ठ पर अपनी रपट जमा की थी। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) 06:59, 16 अक्टूबर 2023 (UTC)उत्तर दें

@अनिरुद्ध कुमार: जी बहुत-‌बहुत धन्यवाद। मैं ऐसा ही करूँगा। धन्यवाद।--रोहितबातचीत 21:42, 17 अक्टूबर 2023 (UTC)उत्तर दें

प्रस्ताव सूचना

संपादित करें

𝙳𝚛𝚎𝚊𝚖𝚁𝚒𝚖𝚖𝚎𝚛 (बातचीत) 02:46, 18 अक्टूबर 2023 (UTC)उत्तर दें

लेख जमा करने के संबंध में

संपादित करें

@अनिरुद्ध कुमार: जी नमस्ते। मैंने गुणवत्ता संवर्द्धन संपादनोत्सव में आदिकाल लेख पर कार्य किया है और इसे विस्तार देने का प्रयास किया है। हालांकि मुझसे एक भूल हो गई कि मैंने 30 अक्टूबर तक लेख को उचित स्थान पर ज़मा नहीं किया और कुछ व्यक्तिगत कारणों से असक्रिय रहने के कारण मेरा इस ओर ध्यान भी नहीं गया। सर क्या इस संबंध में अब कुछ किया जा सकता है? हालांकि गलती मेरी है और मैं इसके लिए क्षमाप्रार्थी हूँ। धन्यवाद।--रोहितबातचीत 00:05, 7 नवम्बर 2023 (UTC)उत्तर दें

@रोहित साव27: जब हम किसी प्रतियोगिता में शामिल होते हैं तो कुछ नियमों में स्वयं को बाँधते हैं। वे नियम किसी एक प्रतिभागी के हित को ध्यान में रखकर बदले नहीं जा सकते हैं। हम आपके परिश्रम की सराहना करते हैं। उम्मीद है कि आपसे हुई चूक आगे के लिए आपको बहुत कुछ सिखाने में सक्षम होगी। आगामी संपादनोत्सवों के लिए शुभकामनाएं। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) 06:24, 19 नवम्बर 2023 (UTC)उत्तर दें
@अनिरुद्ध कुमार: जी धन्यवाद सर। अगली बार से मैं अवश्य ध्यान रखूँगा।--रोहितबातचीत 09:20, 19 नवम्बर 2023 (UTC)उत्तर दें

गुणवत्ता संवर्द्धन संपादनोत्सव/अक्टूबर 2023 परिणाम

संपादित करें

बधाई हो! प्रिय अनिरुद्ध कुमार जी, गुणवत्ता संवर्द्धन संपादनोत्सव/अक्टूबर 2023 में आयोजक के रूप में भाग लेकर इसे सफल बनाने के लिए आयोजक मंडल आपका धन्यवाद करता है।

 

प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र/कूपन प्राप्त करने के लिए 30 नवंबर 2023 तक प्रतिभागी सूचना प्रपत्र भरकर जमा करें। 15 दिसंबर तक आपको ई-प्रमाण-पत्र/कूपन भेज दिया जाएगा। सूचना प्रपत्र भर लेने तथा प्रमाण-प्रपत्र मिलने की सूचना इस संदेश के उत्तर के रूप में अवश्य दें। --अजीत कुमार तिवारी बातचीत 09:30, 19 नवम्बर 2023 (UTC)उत्तर दें

भारतीय संविधान संपादनोत्सव/मूल्यांकन से सम्बंधित

संपादित करें

भारतीय संविधान संपादनोत्सव/मूल्यांकन

अनुच्छेद 4 (भारत का संविधान) अनुच्छेद 150 (भारत का संविधान) अनुच्छेद 152 (भारत का संविधान) मेरे द्वारा यह पेज बनाये गये है जिस पर माननीय आदरणीय निधिलता तिवारी जी द्वारा मुझे: 0 अंक और आर्टिकल को not accepted के साथ न्यूनतम अर्हता से कम शब्द, संदर्भों का समुचित उपयोग नहीं, कुछ खाली अनुभाग कहा गया है जिससे मैं सहमत नहीं हु

पर वाही पर अनुच्छेद 371 (भारत का संविधान) SomnathHealth द्वारा बनाया गया है जिसमे न to सन्दर्भ है न ही मूल पाठ है न ही ज्ञान संदूक है इन्हें निधि जी द्वारा 1अंक दिए है नए विकिपीडिया सदस्यों के साथ इस तरह व्यवहार मुझे अब कभी विकी की और नहीं लायेगा मेरा मूल्यांकनटीम से मेरा विश्वाश उठ गया है विकी हिंदीमें मेरा सफ़र समाप्त क्र देगा... इस तरह से मुल्यांकन किया गया है आप सभी आयोजक मंडल[संपादित करें] अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) SM7 --SM7--बातचीत-- संजीव कुमार (वार्ता) अजीत कुमार तिवारी — अजीत कुमार तिवारी बातचीत सदस्य: हंसराज गुर्जर। कोटपुतली जिला वाले

से निवेदनहै मुझे आप इस तरह से भेदभाव वाले मूल्यांकनकर्ता को आगे से किसी संपादनोत्सव में न रखे और ,उझे उचित अंक दिए जाये

मेरा पेज लगभग अनुच्छेद 9 (भारत का संविधान) रोहितसाव जी द्वारा जेसा ही है फिर क्यों मुझे अंक नहीं दिए गए है, क्या यह संपादनोत्सव केवल अपने करीबीको जितने के लिए आयोजित'किये जाये है मेरा मनोबल टूटगया है मैं भारतीय संविधान संपादनोत्सव के अधूरे लेख को पूर्णकरने वाला था जिससे hindi भाषीलोगो को संविधान आर्टिकल पड़ते समय सुविधाहो मेरा मनोबल टूट गया है भाई भतीजा वाद और भेदभाव के कारन अयोजंकजी कृपया ध्यान दीजिये

Bhartiya00 (वार्ता) 16:35, 22 अप्रैल 2024 (UTC)उत्तर दें