विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/हरी सिंह रोहिला राजपूत
- निम्न चर्चा नीचे लिखे पृष्ठ के प्रस्तावित विलोपन का पुरालेख है। कृपया इसमें बदलाव न करें। अनुवर्ती टिप्णियाँ उपयुक्त वार्ता पृष्ठ पर करनी चाहिए (जैसे कि लेख का वार्ता पृष्ठ)। इस पृष्ठ पर किसी भी प्रकार का कोई संपादन नहीं होना चाहिए।
परिणाम: हटाया अजीत कुमार तिवारी बातचीत 19:32, 8 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
हरी सिंह रोहिला राजपूत (संपादन|वार्ता|इतिहास|कड़ियाँ|ध्यान रखें|लॉग)
हरी सिंह रोहिला राजपूत -विकिपीडिया -wikipedia के लिये गूगल परिणाम: खोज • समाचार • पुस्तक • विद्वान •
नामांकन के लिये कारण:
पर्याप्त उल्लेखनीय नहीं। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 12:30, 2 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
संजीव जी सन्दर्भ तो दिया गया है ! क्या आपने पुस्तक के अंदर पेज ५३० - ५३१ को पड़ा? या बिना पड़े ही रिमूव के लिए डाल दिया? कृपया कर के पुस्तक पड़े अगर आपके पास पुस्तक न हो तो मेरे से कहे मैं आपको पुस्तक उपलब्ध करवाऊंगा ! Gauravks04 (वार्ता) 13:15, 2 नवम्बर 2018 (UTC) Gaurav Singh[उत्तर दें]
संजीव जी जवाब नहीं आया आपका ! कृपया कर के " पर्याप्त उल्लेखनीय नहीं। " टिपणी को तो ज्यादा शब्दों में बताने की कृपया करे ! की आपकी सब शंकाये दूर की जाए सके ! वरना कुछ भ्रान्ति लोगो के दिमाग में विकिपीडिया के सत्यता के लिए आ सकती है ! बहुत धन्यवाद् आपका अपना कीमती समय देने के लिए ! 117.96.227.220 (वार्ता) 15:40, 2 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- @Gauravks04: मेरे पास उपरोक्त पुस्तक नहीं है। पुस्तक से केवल यह सिद्ध हो पायेगा कि सम्बंधित व्यक्ति अस्तित्व में रहा/रहे है/हैं। इसके पश्चात् हम उल्लेखनीयता कि बात करते हैं। गूगल पर देखने पर शायद किसी फेसबुक पोस्ट के अतिरिक्त कुछ नहीं मिला। पुस्तकों में भी (शायद आपके द्वारा उपलब्ध में कुछ मिले) कुछ नहीं मिला। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया विकिपीडिया पर उल्लेखनीयता की परिभाषा पढ़ो।☆★संजीव कुमार (✉✉) 10:22, 3 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- @संजीव कुमार: संजीव जी देरी से जवाब लिखने के लिए माफ़ी चाहता हु !
मुझे आपके सब पॉइंट्स समझ आ गए और मैंने विकिपीडिया पर उल्लेखनीयता की परिभाषा भी पड़ी ! लेकिन एक दुविधा दिमाग में आ गयी ! की अगर गूगल सर्च रिजल्ट में कुछ लिंक ऐसे मिलते जिनमे ठाकुर हरी सिंह रोहिल्ला जी के बारें में बताया गया होता तो क्या ये पेज approve हो सकता था? अगर ऐसे कुछ लिंक्स गूगल सर्च में मिल जाते तो क्या वो लिंक्स न्यूज़ की websites के होने चाहिए या कोई भी वेबसाइट जहा लोग हिस्ट्री discuss या शेयर करते है? और जैसे की हमारे इस पेज के साथ ऐसा कोई भी लिंक या विकिपीडिया की शर्त पूरी नहीं होती तो अब हमारे पास क्या विकल्प बचता है इस पेज को approve करवाने के लिए? फिर भी मैं अपनी तरफ से पुस्तक " राजपूत क्षत्रिय वाटिका " लेखक " राजनीतिन सिंह रावत " जी की पुस्तक से पेजेज की फोटो अपलोड कर रहा हु ! कुछ और नहीं से तो अच्छे जो भी कुछ है वो तो मैं आपको दिखा ही सकता हु ! :-) इस पेज के लेख में जो ठाकुर हरी सिंह रोहिला जी की फोटो लगाई गयी है उस फोटो में एक ताम्रपत्र अभिलेख की भी फोटो है जो की उनको भारत की पूर्व प्रधानमन्त्री श्री मंत्री इंदिरा गांधी जी द्वारा भेट की गयी थी ! यदि मैं आपको उस ताम्रपत्र अभिलेख की बिलकुल साफ़ फोटो भेजू तो क्या पेज के approve होने के कुछ chances है?
राजपूत क्षत्रिय वाटिका पुस्तक का कवर पेज page number 530 page 531 — इस अहस्ताक्षरित संदेश के लेखक हैं -Gauravks04 (वार्ता • योगदान) 09:52, 8 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- जी, गूगल पर कड़ियाँ मिलना उल्लेखनीयता की निशानी नहीं है। हाँ, उल्लेखनीय लोगों की सामान्यतः गूगल पर कड़ियाँ मिल जाती हैं। कृपया पुस्तक को कॉमन्स पर अपलोड न करें। इससे अच्छा अपने गूगल ड्राइव या अन्य किसी स्थान पर रखकर उसकी कड़ी दें क्योंकि कॉमन्स से यह बहुत जल्दी हटा दी जायेगी। इसके अतिरिक्त आपके पास और कौनसे स्रोत हैं, वो लिखें जिससे उल्लेखनीयता पर चर्चा की जा सके। कृपया अपने सन्देशों के साथ में ~~~~ लगाकर हस्ताक्षर करें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 10:10, 8 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- @संजीव कुमार: संजीव जी हमारे पास इंटरनेट के स्रोत तो कम ही होंगे लेकिन असली स्रोत काफी मिल जायगे ! जो पुस्तक हमने सन्दर्भ में दी थी क्या आपकी नजर में उसको उल्लेखनीय तथ्य माना जायगा? यदि हाँ तो कितने स्रोत कम से कम आपको चाहिए की पेज approve किया जा सके 117.96.255.95 (वार्ता) 14:53, 8 नवम्बर 2018 (UTC) Gaurav Singh[उत्तर दें]
हटाये पृष्ठ बनाने का मकसद केवल जाति का प्रचार करना है। इसके अतिरिक्त यहाँ मत भी कई खातों व आईपीयों से दिए जा रहे हैं जो कि सभी गौरव की कठपुतली है।-- गॉड्रिक की कोठरीमुझसे बातचीत करें 15:03, 8 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
गॉड्रिक की कोठरी जी क्या आप विकिपीडिया के सदस्य है? क्या आप जानते है IP OCTET की जानकारी है? मूर्खतापूर्ण कमैंट्स ना करे जाती का नहीं यहाँ भारत के ऐतिहासिक लोगो के लिए पोस्ट की जा रही है ! हर एक पेज या पोस्ट जो भी विकिपीडिया पर लिखी हुई है किसी ने किसी जाती से सम्बंधित लोगो के बारें में ही लिखी गयी है ! क्योकि हर कोई व्यक्ति किसी न किसी जाती से सम्बन्ध जरूर रखता है ! 117.96.255.95 (वार्ता) 15:12, 8 नवम्बर 2018 (UTC) Gaurav Singh[उत्तर दें]
- कृपया पहले लॉगिन करके टिप्पणी करें अन्यथा आपको विकिपीडिया की कठपुतली नीति के तहत हमेशा के लिये ब्लॉक किया जा सकता है।-- गॉड्रिक की कोठरीमुझसे बातचीत करें 15:40, 8 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- @संजीव कुमार: संजीव जी आपसे मेरी प्रार्थना है की ऐसे लोग जो की भारत के महापुरुषों का अपमान करे और उनको किसी जाती विशेष से जोड़ने के लिए वार्ता में SPAM करे उनके ID और IP दोनों ब्लॉक किये जाने चाहिए ! महापुरुषों ने जैसे की महात्मा गांधी जी ने किसी जाती विशेष के लिए देश को आजाद नहीं करवाया था ! गांधी जी किसी जाती विशेष के नहीं अपितु पुरे भारत वर्ष के है वैसे ही आजादी के परवाने ठाकुर हरी सिंह रोहिला जी भी किसी जाती विशेष के नहीं अपितु पुरे भारत वर्ष के है ! कृपया जाती वाद जो लोग फैला कर भारत वर्ष को तोड़ने का कार्य कर रहे है उनको ब्लॉक किया जाए ! 117.96.255.95 (वार्ता) 15:51, 8 नवम्बर 2018 (UTC) Gaurav Singh[उत्तर दें]
गॉड्रिक की कोठरी जी अपने आप लोग आउट हो गया होगा विकिपीडिया ! आपको जो भी बात करनी है खुल के करे और जातिवाद ना फैलाये ! अब कहे आपको क्या जानकारी चाहिए, आपका रोल इस वार्ता में क्या है कृपया करके पहले वो बताये फिर उस हिसाब से हमको समझ आएगा की आप कौन है और चाहते क्या है! Gauravks04 (वार्ता) 15:57, 8 नवम्बर 2018 (UTC) Gaurav Singh[उत्तर दें]
- @Gauravks04: भारत में स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर हर गाँव में कुछ लोग मिल जायेंगे। जहाँ तक उत्तर भारत की बात है, हर गाँव से कुछ लोग अंग्रेजी शासन के दौरान किसी भी कारण से कारावास चला गया और वर्तमान में स्वतंत्रता सेनानी कहलाते हैं। हालांकि देश के स्वतंत्र होने के ७० वर्ष बाद यह संख्या बहुत कम हो गयी है। अब हर वो व्यक्ति जिसे स्वतंत्रता सेनानी कहा जाता है उन्हें विकिपीडिया लेख के लिए उल्लेखनीय नहीं माना जा सकता। इन लोगों में हर किसी का किसी न किसी स्थानीय प्रकाशक की पुस्तक में थोड़ा बहुत उल्लेख भी मिल जायेगा। आज़ाद हिन्दी फौज के भी सभी स्वतंत्रता सैनानियों को उल्लेखनीय नहीं माना जा सकता। हालांकि किसी फ़िल्म में नाम आने पर कुछ लोग उनको उल्लेखनीय मानकर लेख बनाना आरम्भ कर देते हैं लेकिन या तो उन पृष्ठों को हटा दिया जाता है या फिर सम्बंधित फ़िल्म के पृष्ठ पर अनुप्रेषित कर दिया जाता है। उल्लेखनीयता सिद्ध करने के लिए आपको वो कार्य सन्दर्भ सहित दिखाना होगा जो यह सिद्ध करता हो कि उन्होंने स्वतंत्रता सैनानी के तौर पर इतना उल्लेखनीय काम किया था। अब सन्दर्भ संख्या बढ़ाने अथवा लेख को बड़ा करने से यह सिद्ध नहीं होता। सन्दर्भ विश्वसनीय स्रोत का होना चाहिए न की किसी भी पुस्तक का। यदि आप पुस्तक साझा करते हैं तो उसे विकिपीडिया अथवा कॉमन्स पर (मुक्त स्रोत न होनी की स्थिति में) न डालें। उसे किसी तटस्थ स्रोत (ऑनलाइन बहुत माध्यम उपलब्ध हैं) रखकर साझा करें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 16:14, 8 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
वैसे कोशिश में कमी नहीं थी, जानबूझकर आईपी से लॉगआउट हो जाओ गाली दे दो फिर पूछो कि मैं कौन हूँ। आप लेख की उल्लेखनीयता साबित नहीं कर पा रहे और गालीगलौज कर रहे हैं। लगे रहिये गुड लक! मेरा मत हटाये हैं। गॉड्रिक की कोठरीमुझसे बातचीत करें 16:16, 8 नवम्बर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
गाली गलोच तो अभी तक की ही नहीं मेरे दोस्त आपको बात करने की सभय्ता ही नहीं है तो इसमें मेरी गलती थोड़ी है ! जैसा आप दुसरो के साथ करोगे वैसा ही आपको रिस्पांस मिलेगा ! स्पैम मत करो संजीव जी से वार्ता चल रही है चलने दो ! उल्लेखनीयता साबित तो हम कर चुके है लेकिन आप जैसे जातिवाद फ़ैलाने वाले लोग रोड़ा बने पड़े है ! आप इस लेख को झूठा साबित कर सको तो कर दो ! झूठा तो आप लोग भी साबित नहीं कर पाए ! जैसा व्यवहार दुसरो के साथ करोगे आपको वैसा ही मिलेगा ! वैसे आपको राजपूतो से कोई पर्सनली प्रॉब्लम है? जो आपने सिर्फ IP देख कर ही पता लगा लिया की जाती का प्रचार हो रहा है? काम की बाते करोगे तो ज्यादा सही रहेगा मेरे दोस्त ! मैं संजीव जी के रिस्पांस का वेट कर रहा हु आपके नहीं ! आप तो स्पैमर है आपकी बात की क्या वैल्यू ! Gauravks04 (वार्ता) 16:22, 8 नवम्बर 2018 (UTC) Gaurav Singh[उत्तर दें]
- @संजीव कुमार: आपका पॉइंट बिलकुल सही है उसको झुटलाया नहीं जा सकता ! लेकिन क्या भारत के पूर्व प्रधान मंत्री द्वारा सम्मानित पाम्रपत्र जो की हरी सिंह रोहिल्ला जी को पूर्व प्रधानमन्त्री श्री मति इंदिरा गांधी जी द्वारा प्रदान किया गया था क्या उसकी भी आपकी नजर में कोई वैल्यू नहीं है? क्या प्रधान मंत्री द्वारा ताम्रपत्र ऐसे हर किसी स्वंत्रता सैनानी को दिए जाते थे जैसा की आपने अपने लास्ट रिप्लाई में कहा है?
अब आप मुझे बस इतना बता दो की हमारे पास और दूसरे क्या विकल्प है इस पेज को approve करवाने के लिए ! मेरे हिसाब से आपको सहमत होना चाहिए ये लेख को दुबारा पड़ने के बाद और ताम्रपत्र की सत्यता के बाद भी ! धन्यवाद् Gauravks04 (वार्ता) 15:00, 15 नवम्बर 2018 (UTC) Gaurav Singh[उत्तर दें]
- ऊपर की चर्चा इस पृष्ठ पर हुए विचार-विमर्श का पुरालेख है। कृपया इसमें किसी तरह का बदलाव न करें। अनुवर्ती टिप्णियाँ उपयुक्त वार्ता पृष्ठ पर करनी चाहिए (जैसे कि लेख का वार्ता पृष्ठ या पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा का वार्ता पृष्ठ)। इस पृष्ठ पर किसी भी प्रकार का कोई संपादन नहीं होना चाहिए।