विकिपीडिया:सम्मेलन/विकिसम्मेलन कोलकाता २०१९/पंजीकरण


Hashtag: #WikiSammelan2019

विकिसम्मेलन, हिन्दी विकिमीडिया सदस्यदल द्वारा आयोजित, हिन्दी विकिमीडिया समुदाय का वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन है। वर्ष २०१९ में यह सम्मेलन कोलकाता में आयोजित किया गया।

विकिसम्मेलन, हिंदी विकिपीडिया और इसकी सहपरियोजनाओं के संगठित व सुनियोजित विकास, विस्तार व सञ्चालन पर केन्द्रित एक ऐसा मंच है, जहाँ हिन्दी विकिप्रकल्पों पर सक्रीय सारे विकिस्वयंसेवक एक साथ जुटकर एक दुसरे से परिचित हो सकें तथा वर्त्तमान व भविष्य की योजना व मसलों पर सब के साथ अपने विचार व्यक्त कर, संगठित रूप से हिन्दी भाषी विकिप्रकल्पों के विकास व विस्तार पर नीति निर्धारित कर सकें।
विकिसम्मेलन, अत्यंत ही बड़े भूक्षेत्र पर विस्तृत, तथा क्षेत्रीय, जातीय, लैंगिक, धार्मिक व वैचारिक विविधताओं से भरे हिंदी विकिसमुदाय को संगठित करने, विचारों के आदान-प्रदान करने, नए कौशल सीखने तथा वैश्विक विकिमीडिया आन्दोलन के साथ जुड़ने का एक अत्यंत महत्वपूर्ण मंच है।

मुख्य पृष्ठ

कार्यक्रम

पंजीकरण

प्रस्तुतियाँ
(submissions)

मित्रवत स्थान
(friendly space)

सामान्य प्रश्न
(FAQ)

चर्चा

प्रतिवेदना
(participation
reports)

ग्रंथागार
(archives)

अनुदान आवेदन

पात्रता और दिशानिर्देश

२० नवम्बर २०१८ तक निम्नलिखित मापदण्डों में कोई दो मापदण्ड पूरा करने वाले सदस्य के छात्रवृत्ति आवेदन पर विचार किया जाएगा। अनुदान समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
  • सदस्य का हिन्दी विकिपीडिया के मुख्य नामस्थान पर १००० या इससे अधिक सकारात्मक सम्पादन होने चाहिए।
  • सदस्य ने कम से कम १० नये वर्तमान में उपस्थित (२० नवम्बर २०१९ तक) पृष्ठ बनाये हों।
  • कम से कम ५० अलग-अलग लेखों में सम्पादन होने चाहिए।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • प्रारंभिक तिथि: ४ दिसंबर २०१८
  • अंतिम तिथि: २६ दिसंबर २०१८
  • प्रतिभागिता सूची की घोषणा: १९ जनवरी २०१९

आवेदन

आवेदन अवधि समाप्त हो गयी है!
चयनित उम्मीदवारों की पूर्ण सूची निम्न खण्ड में मौजूद है।

प्रतिभागी सूचि

सभी प्रतिभागियों का चुनाव अनुदान समिति द्वारा कुछ न्यूनतम अर्हताओं के आधार पर हुआ है। स्रोतविदों का चुनाव कार्यक्रम योजना समिति के निर्णय के अनुसार हुआ है। इसके अलावा, निम्न सभी नवागंतुक छात्र प्रतिभागी ऋषि बंकिम चंद्र कॉलेज के हिंदी विभाग से संबद्ध हैं। सभी छात्र प्रतिभागियों का चयन स्रोतविकी में हिंदी में किए गए संपादन के आधार पर कार्यक्रम योजना समिति द्वारा किया गया है।

चयनित प्रतिभागीगण

स्रोतविद

ऑनलाइन

नवागंतुक प्रतिभागीगण

अन्य प्रतिभागी

(बिना यात्रा अथवा आवासीय सहायता के, स्वेच्छा से भाग लेने वाले प्रतिभागीगण:)

स्थानीय आयोजक

अनुदान समिति

अनुदान समिति विकिसम्मेलन की वो समिति है, जो सम्मलेन में आने हेतु कुछ निर्धारित संख्या तक सदस्यों को यातायात अनुदान प्रदान करने तथा यातायात अनुदान बजट के लिए ज़िम्मेदार है। यह समिति, यातायात अनुदान आवेदनों को, कुछ अर्हताएँ तय कर, उनके आधार पर अनुदान प्राप्तकर्ताओं को चुनती है, एवं यातायात हेतु पर्याप्त प्रबंध करती है। अनुदान समिति के सदस्यों का चयन सम्मेलन के मुख्य आयोजकों द्वारा किया गया है।

विकिसम्मेलन २०१९ की अनुदान समिति में निम्न सदस्य हैं:

कार्यकारी दल