विकिपीडिया:सम्मेलन/विकिसम्मेलन कोलकाता २०१९/मित्रवत स्थान
विकिसम्मेलन, हिंदी विकिपीडिया और इसकी सहपरियोजनाओं के संगठित व सुनियोजित विकास, विस्तार व सञ्चालन पर केन्द्रित एक ऐसा मंच है, जहाँ हिन्दी विकिप्रकल्पों पर सक्रीय सारे विकिस्वयंसेवक एक साथ जुटकर एक दुसरे से परिचित हो सकें तथा वर्त्तमान व भविष्य की योजना व मसलों पर सब के साथ अपने विचार व्यक्त कर, संगठित रूप से हिन्दी भाषी विकिप्रकल्पों के विकास व विस्तार पर नीति निर्धारित कर सकें।
विकिसम्मेलन, अत्यंत ही बड़े भूक्षेत्र पर विस्तृत, तथा क्षेत्रीय, जातीय, लैंगिक, धार्मिक व वैचारिक विविधताओं से भरे हिंदी विकिसमुदाय को संगठित करने, विचारों के आदान-प्रदान करने, नए कौशल सीखने तथा वैश्विक विकिमीडिया आन्दोलन के साथ जुड़ने का एक अत्यंत महत्वपूर्ण मंच है।
मुख्य पृष्ठ
|
कार्यक्रम
|
पंजीकरण
|
प्रस्तुतियाँ
|
मित्रवत स्थान
|
सामान्य प्रश्न
|
चर्चा
|
प्रतिवेदना
|
ग्रंथागार
|
मित्रवत स्थान बनाये रखना, सम्मलेन में आये तमाम प्रतिभागियों की प्रतिबद्धता है। मित्रवत स्थान बनाये रखने का अर्थ है की सम्मलेन में ऐसा आचरण रखना जिससे की सारे प्रतिभागी भय व उत्पीडन-मुक्त वातावरण में सम्मलेन में भाग ले सके। इस स्थिति की स्थापना निम्न अंकित, मित्रवत स्थान नीति के पालन द्वारा होता है। निम्नस्थ नीति का पालन, सम्मलेन में आये तमाम प्रतिभागियों को, अन्य प्रतिभागियों से मिलने-जुलने, बात करने, तथा विचारों के आदान-प्रदान करते समय, करना आवश्यक है। इस नीति का उल्लंगन करने वाले प्रतिभागी को चेतावनी दी जाएगी, तथा बारम्बार उल्लंघन से ऐसे किसी भी प्रतिभागी को सम्मलेन से तुरंत बर्खास्त भी किया जा सकता है, तथा भविष्य के किसी भी कार्यकयं में भाग लेने से हमेशा के लिए वंचित भी किया जा सकता है। ऐसे किसी भी कदम पर निर्णय, सम्मलेन के मुख्य आयोजकों द्वारा, सम्मलेन के अन्य प्रतिभागियों तथा वृहत विकिसमुदाय के निर्णय के आधार पर लिया जाएगा। कृपया इस लिंक को भी देखें।
मित्रवत स्थान नीति Friendly space policy
- हम सभी प्रतिभागियों को उत्पीड़न मुक्त वातावरण और अनुभव देने को प्रतिबद्ध हैं।
- We are dedicated to provide harassment free environment and experience to all the participants.
- हम सम्मेलन आयोजन स्थल पर चर्चाओं या किसी अन्य गतिविधियों के दौरान किसी भी प्रकार का उत्पीड़न जैसे लैंगिक, धार्मिक, जातीय, उम्र, राजनैतिक विचारधारा इत्यादि के आधार पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
- We do not tolerate any form of harassment i.e. sexual, religious, ethnicity, age, political affiliation etc. during the discussions or any other activity at conference venue.
- सम्मलेन में प्रतिभागियों के चित्र लेने तथा प्रकाशित करने तथा फ़िल्म बनाने (अगर आवश्यकता पड़ी तो) की अनुमति रहेगी, लेकिन जो प्रतिभागी इन सब से मना करेगा उसका विशेष ध्यान रखा जायेगा तथा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि उसके चित्र या फ़िल्म कही सार्वजनिक मंचों पर प्रकाशित न हों।
- We allow taking and publishing photos and films [if needed] of the participants by default, but if any participant denies this, we will pay special attention on them and make sure that their photos and film not to be publish.
- अगर आपको यह लगता है कि किसी प्रतिभागी ने किसी भी माध्यम से आपका उत्पीड़न किया है तुरन्त समेल्लन कार्यक्रम दल के सदस्यों के सामने अपनी बात रखें। उत्पीड़न करने वाले प्रतिभागी को चेतावनी दी जा सकती है।
- If you feel that any participant being harassed you by any medium, contact immediately to conference program team. The participant involved in harassment may be warn.
- जिस भी प्रतिभागी ने इन नियमों का चेतावनी मिलने के बावजूद उल्लंघन किया उसे समेल्लन कार्यक्रम दल द्वारा सम्मेलन स्थल से निष्कासित भी किया जा सकता है।
- If any participant violates these rules after being warned, might be expelled from conference venue by program team.
संपर्क Contacts
सभी प्रतिभागियों से आग्रह है की मित्रवत स्थान नीति की किसी भी प्रकार का उल्लंघन तथा उत्पीड़न अथवा सम्मेलन में आए किसी भी प्रतिभागी के दुर-आचरण की जानकारी तुरंत सम्मेलन के प्रमुख आयोजकगण तक पहुंचाई जाए। ऐसी किसी भी घटना में आयोजक दल के निम्न सदस्य सम्मेलन की तिथियों में हमेशा उपलब्ध रहेंगे:
All participants are requested to report any form of violation of the friendly space policy, Harrasment or bad behaviour of any participant, immediately to the chief organizers of the conference. In any such event, the following members of the organizing team will always be available during the conference dates:
- विरेश राज साह Viresh Raj Sah
- सदस्य:Innocentbunny
- mobile: +91 9051498631
- email: viresh.raj.sahaccountexample.comgmail.com
- अजीत कुमार तिवारी Ajit Kumar Tiwari
- सदस्य:अजीत कुमार तिवारी
- mobile: +91 8240562728
- email:ajitkumartiwari1984accountexample.comgmail.com
- सुषमा शर्मा Sushma Sharma
- सदस्य:Sushma_Sharma
- email:Sushmas830accountexample.comgmail.com