हिन्दू दंतकथाओं के अनुसार विनता सभी पक्षियों की माँ है। वो दक्ष प्रजापति की साठ पुत्रियों में से एक थीं। उनका अपनी 16 बहनों सहित कश्यप से विवाह हुआ। उनके दो पुत्र हुये जिनमें बड़े का नाम अरुण और छोटे का नाम गरुड़ है।[1]

विनता
सभी पक्षियों की माँ
जीवनसाथी कश्यप
माता-पिता
भाई-बहन अदिति , दिति , कद्रू , सती , रोहिणी सहित अन्य बहनें
संतान अरुण और गरुड़

सन्दर्भ संपादित करें

  1. सोहनेन, रेनाते; सोहनेन-थीमे, रेनाते; स्राइनर, पीटर (1989). Brahmapurāṇa: Summary of Contents, with Index of Names and Motifs (अंग्रेज़ी में). ओट्टो ओटो हैरासोविट्ज़ वेरलाग. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-3-447-02960-5.