विल्लुपाट्ट (मलयालम : വില്ലുപാട്ട്, तमिल:வில்லுப்பாட்டு) एक प्राचीन संगीतमय कथाकथन है जो केरल के दक्षिणी भागओं तथा तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले तथा तोवलै जिले में प्रचलित है। यह संगीत भूतपूर्व त्रावणकोर राज्य के मुख्यतः नादर और चेत्तियार जातियों में प्रचलित है। धनुष (या, विल्लु) इस संगीत का मुख्य वाद्ययन्त्र है।

Villu Paatu
विल्लुपट्ट का गायन करते हुए कलाकार