प्रसिद्व नेतरहाट विद्यालय की स्थापना नवम्बर 1954 में हुई थी। राज्य सरकार द्वारा स्थापित और गुरुकुल की तर्ज पर बने इस स्कूल में अभी भी प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर नामांकन होता है। यहां के अनेक छात्र ने हरेक क्षेत्र में इस विद्यालय का नाम रौशन किया है। अभी भी छात्र के आय के हिसाब से ही इस विद्यालय में फीस ली जाती है। हिन्दी माध्यम के इस विद्यालय में अग्रेंजी और संस्कृत भी पढाया जाता है।
'''<big>बेतला राष्ट्रीय उद्यान</big>'''
यदि आप एक प्रकृति प्रेमी हैं तो आपको बेतला राष्ट्रीय उद्यान घूमने के लिए काफी अद्भुत जगह मिलेगी, खासकर अपने बच्चों के साथ. यह राष्ट्रीय उद्यान आकर्षक पलामू जिले के पहाड़ी इलाके में स्थित है. बेतला राष्ट्रीय उद्यान वनस्पतियों और जीवों की विविध प्रजातियों का घर है, जिन्हें आप पार्क में एक साहसिक सफारी पर देख सकते हैं।<ref>{{Cite news|url=https://www.prabhatkhabar.com/life-and-style/travel-and-tourism-tourist-places-to-visit-in-jharkhand-you-must-visit-know-about-netarhat-trip-lodh-falls-sunrise-sunset-point-koyal-view-point-sry|title=झारखण्ड का सबसे आकर्षक पर्यटन स्थल है नेतरहाट, इस सीजन में करें इसे एक्सप्लोर|date=3 अगस्त 2023|work=प्रभात खबर|access-date=12 दिसंबर 2023}}</ref>
'''<big>मैगनोलिया प्वाइंट</big>'''
अपने प्रियजनों के साथ घूमने के लिए मैगनोलिया पॉइंट सबसे दिलचस्प जगहों में से एक है. शाम को लगभग छह बजे, पर्यटक अपने दिन के काम को लपेटते हुए सूर्य को आकाश से विदा होते हुए देख सकते हैं. अब वह पल आपकी आंखों और यादों में हमेशा के लिए कैद हो गया है.
'''<big>सदनी जलप्रपात</big>'''
सदनी फॉल्स घूमने के लिए काफी दिलचस्प जगह है. यह नेतरहाट के क्षेत्र से लगभग 35 किमी दूर स्थित है. यहां एक आश्चर्यजनक बात यह है कि यह झरना एक सांप के आकार में है जो बेहद दिलचस्प है.
'''<big>कोयल व्यू पॉइंट</big>'''
कोयल व्यू पॉइंट नेतरहाट से लगभग 3 किमी की दूरी पर स्थित है. यदि आप इस स्थान पर जाते हैं तो आपको कोयल नदी के स्पष्ट और मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य देखने को मिलेंगे.
'''<big>नेतरहाट हिल्स</big>'''
अपने प्रियजनों के साथ घूमने के लिए नेतरहाट हिल्स काफी अद्भुत जगह है. पहाड़ियों के आसपास स्थित घने जंगल इस जगह के हरे-भरे प्राकृतिक दृश्य पेश करते हैं.
'''<big>सनराइज प्वाइंट</big>'''
अगर आप टाइम-लैप्स को अपने कैमरे में कैद करना चाहते हैं, तो सनराइज पॉइंट वह जगह है जहां आप ऐसा कर सकते हैं. क्षितिज पर सूर्य के शानदार उदय को पकड़ने के लिए जल्दी जाएं.
=== उपरी घाघरी झरना ===
* [[लातेहार ज़िला]]
* [[नेतरहाट विद्यालय]]
== बाहरी कड़ियाँ ==
* [https://web.archive.org/web/20140109150245/http://www.akhilindia.com/news/news.php?id=5 प्रकृति की नयनाभिराम स्थली है नेतरहाट]
* [http://www.jagran.com/jharkhand/lathehar-8667001.html पर्यटकों को लुभा रहीं नेतरहाट की वादियां]
== सन्दर्भ ==
|