No edit summary
आई पी 101.59.22.27 के जातिगत आक्षेप हटाये। (मैं स्वयं ये सब जानता हूँ लेकिन यहाँ लिखना उचित नहीं समझता)
पंक्ति 37:
 
जुझार अपनी जाती के लिए शहीद हो गया. वह संसार में नहीं रहे , किन्तु उनकी कीर्ति आज तक गाई जाती है. झुंझुनू शहर का नाम जुझार सिंह के नाम पर झुन्झुनू पड़ा है.
 
राजपूतो के इस विश्वासघात के कारण आज भी राजस्थान में जाट व राजपूतो में विद्वेष का माहौल है। यद्यपि जाटों ने अपनी वीरता के कारण राजपूतो पर सदैव विजय प्राप्त की है और चूँकि राजपूत मूलतः विश्वासघाती प्रकृति के होते हैं इस कारन जाट इनसे दुरी बना के रखते है।
 
{{stub}}