"आत्मविश्वास": अवतरणों में अंतर

छो Bot: Migrating 2 interwiki links, now provided by Wikidata on d:q10981881 (translate me)
पंक्ति 13:
 
आप जिन गुणों को प्राप्त करना चाहते हैं उनको अपने मन में संजोइए तो वे गुण स्वतः आपके हो जायेंगे। आपका मुखमण्डल उन गुणों के प्रकाश में जगमगाने लगेगा। यदि आप अपने चेहरे, आचरण अथवा व्यवहार में उच्चता लाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने विचारों में उच्चता लानी होगी। तभी आपको सफलता प्राप्त होगी, अन्यथा नहीं। आपके किसी भी कार्य की नींव का मजबूत पत्थर आपका आत्मविश्वास है। इस विचार में ही अद्भुत शक्ति छिपी है कि आप प्रत्येक कार्य कर सकते हैं।आप अद्वितीय हैँ, आपके जैसा इस संसार मेँ दूसरा कोई नहीँ।
इस संसार मे जीने के लिए केवल आत्मविश्वास की आवश्यकता होती है । आत्मविशास के होने पर शारीरिक और मानसिक शक्ति सुचारु रूप से कार्य करती है ।
 
== अपने बच्चों का आत्मविश्वास कम न करें ==