"अन्तोनी रमायेत्स": अवतरणों में अंतर

अन्तराष्ट्रीय कैरियर
मृत्यु
पंक्ति 3:
 
==प्रारंभिक जीवन==
अन्तोनी रमायेत्स सिमोन का जन्म 1 जुलाई 1924 को [[कातालोन्या]] की राजधानी [[बार्सिलोना]] में हुआ। 'रमायेत्स' और 'सिमोन' क्रमशः इनके पिता और माता के पारिवारिक नाम हैं। 1947 में 23 वर्ष की उम्र में इन्होंने ऍफ़सी बार्सिलोना के साथ करार पर हस्ताक्षर किए। उस से पहले ये रियल वालादोलिद क्लब में खेलते थे।
 
==क्लब कैरियर==
1947 में 23 वर्ष की उम्र में इन्होंने ऍफ़सी बार्सिलोना के साथ करार पर हस्ताक्षर किए। उस से पहले ये रियल वालादोलिद क्लब में खेलते थे। अपना ज्यादातर खेल कैरियर इन्होंने बार्सिलोना में ही बिताया और क्लब के लिए 1961 तक 473 मैच खेले। क्लब के साथ इन्होंने छह ला लीगा ख़िताब, पाँच स्पैनिश कप और दो इन्टर-सिटिज़ फेयर्स कप जीते। इन्हें पाँच अवसरों पर ज़मोरा ट्रॉफ़ी से नवाज़ा गया, जो ला लीगा के उस गोलकीपर को दी जाती है जो कि लीगा के एक सत्र में प्रति मैच सबसे कम गोल खाता है।
 
==अन्तराष्ट्रीय कैरियर==
रमायेत्स ने 11 वर्षो की अवधि में [[स्पेन राष्ट्रीय फुटबॉल टीम|स्पेन]] का 35 अन्तर्राष्ट्रीय मैचों में प्रतिनिधित्व किया। अपना सबसे पहला मैच इन्होंने [[चिली]] के विरुद्ध 29 जून 1950 को [[ब्राज़ील]] में 1950 फ़ीफ़ा विश्व कप के दौरान खेला। टूर्नामेंट के दौरान इन्हें 'माराकान्या की बिल्ली' का उपनाम मिला। विश्व कप के इस संस्करण में इन्होंने अपनी टीम को दुसरे ग्रुप स्टेजसेमीफाइनल तक पहुँचने में मदद की।
 
रमायेत्स ने 11 मैच अनाधिकारिक कैटलन राष्ट्रीय टीम के लिए भी खेले।
 
==मृत्यु==
रमायेत्स की 31 जुलाई 2013 को लम्बी बिमारी के पश्चात 89 वर्ष में मृत्यु हुई।