Bill william compton
विकिपीडिया:बॅबल | ||
| ||
|
नमस्कार, आपका मेरे सदस्य पृष्ठ पर स्वागत है। मेरा नाम बिल विलियम कॉम्पटन है। मैं कुछ भाषाओं का थोड़ी या अधिक मात्रा में ज्ञान रखता हूँ और विकिपीडिया पर अपनी इस योग्यता का प्रयोग करता हूँ। मैं मुख्यतः अंग्रेज़ी व हिन्दी विकिपीडिया पर सक्रिय रहता हूँ, परन्तु इनके अलावा विकिमीडिया कॉमन्स, फ्रांसीसी व फिजी हिन्दी विकिपीडिया पर भी मैं कभी-कभी कार्य करता हूँ, साथ ही आप मुझे शायद विकिडेटा व रोमानियाई विकिपीडिया पर भी पा सकतें हैं।
मैं हिन्दी विकिपीडिया पर प्रबंधक हूँ। अगर मैने आपका बनाया कोई पृष्ठ, साँचा, आदि या अपलोड किया कोई चित्र हटाया होगा तो मैने अवश्य ही हटाते समय उसका वैध कारण भी संपादन सारांश के तौर पर दिया होगा, परन्तु इसके बाद भी अगर आप मेरे किसी कार्य से संतुष्ट नहीं हैं तो आप मेरे वार्ता पृष्ठ पर संदेश छोड़ सकतें हैं, मैं अगले 24 घंटों में अवश्य ही उत्तर दूँगा।
कार्य क्षेत्र
मैं मुख्यतः अपनी रूचि अनुसार ही लेखों का निर्माण व संपादन करता हूँ। मेरी दिलचस्पी के कुछ विषय हैं: बहु-खेल प्रतियोगिताएँ (विशेष रूप से ओलम्पिक, पैन अमेरिकी व एशियाई खेल), अमेरिकी टेलीविज़न व फ़िल्में, ब्रिटेन और यूरोप का इतिहास, अमेरिकी अभिनेता व अभिनेत्रियाँ। इनके साथ-साथ में भारत से सम्बंधित भी कई विषयो के लेखो का संपादन व निर्माण करता हूँ।