चक्रपाणी (वार्ता) द्वारा किए बदलाव 3059423 को पूर्ववत किया
Reverted to revision 3059423 by चक्रपाणी (talk): पिछला कारण. (TW)
पंक्ति 1:
मैं एक सेवक हूँ, हिन्दी का।
प्रभाकर पाण्डेय
जन्मतिथि : ०१-०१-१९७६
जन्म-स्थान : गोपालपुर, पथरदेवा, देवरिया (उत्तरप्रदेश)
शिक्षा : एम.ए (हिन्दी), एम. ए. (भाषाविज्ञान)
पिछले 12-13 सालों से हिन्दी की सेवा में तत्पर। पूर्व शोध सहायक (Research Associate), भाषाविद् के रूप में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई.आई.टी.) मुम्बई के संगणक एवं अभियांत्रिकी विभाग में प्रा० पुष्पक भट्टाचार्य के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में भाषा के क्षेत्र में कार्य। कई शोध-प्रपत्र राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में प्रस्तुत।
----------------------------------
विशेषज्ञता- वर्डनेट (शब्दतंत्र), शब्दकोश, तकनीकी अनुवाद तथा नैसर्गिक भाषा संसाधन (एन.एल.पी.) संबंधी कार्य
कार्यानुभव- सी-डैक में- हिंदी अधिकारी के कार्यों का कार्यान्वयन (कार्पोरेट एवं पुणे केंद्र), नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठकों का पिछले 3 सालों से संचालन (कुल 7 बैठकें) एवं पुणे स्थित भारत सरकार के 140 कार्यालयों के साथ समन्वय, सी-डैक के केंद्रों के साथ समन्वय, अंग्रेजी-हिंदी अनुवाद (सी-डैक की हिंदी वेबसाइट में योगदान, वार्षिक रिपोर्ट, आदेश, विज्ञापन, निविदा, प्रारूप आदि), सी-डैक डाइजेस्ट में हिंदी सामग्रियों का टंकण, मध्य रेल पुणे, सी.क्यू.ए.ई. औंध, आघारकर अनुसंधान संस्थान, पुणे, आईआईटीएम, पुणे, एचएमईआरएल, पुणे आदि अनेक संस्थानों में व्याख्यान।
अन्य कार्यानुभव- हिंदी वर्डनेट निर्माण, इंडो-वर्डनेट निर्माण समूहों के साथ/ के बीच समन्वय, सिनसेट लिंकेज, अंग्रेजी-हिंदी अनुवाद (सैप, मूडल, एक्वा, कार्पस, पर्यटन, चिकित्सा एवं अन्य), यूएनएल शब्दकोश निर्माण, अंग्रेजी व हिंदी सेंस मार्किंग, लिंकेज डिक्शेनरी, कुछ टूल एवं सॉफ्टवेयरों (बीटेक एवं एमटेक के छात्रों द्वारा भाषा व कंप्यूटर संबंधी) का परीक्षण, अनुवाद जांच, मराठी-हिंदी, कश्मीरी-हिंदी, गुजराती-हिंदी आदि सिनसेट की जांच, रिपोर्ट बनाने में योगदान, हिंदी माध्यम से अध्यापन-कार्य, कार्यशालाओं, सम्मेलनों आदि में व्याख्यान तथा साथ ही आयोजन में योगदान।
चयनित शोध-पत्र- अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (3), राष्ट्रीय सम्मेलन (1)
व्याख्यान (प्रस्तुतियाँ)- सी.आई.आई.एल. मैसूर, हिंदी संस्थान मैसूर, आईबीएम, टेकफेस्ट, मध्य रेल मुंबई, आई.आई.टी. रूड़की, अमृता विश्व विद्यापीठम, आई.आई.टी. बांबे (अनेक बार), आई.आई.आई.टी. हैदराबाद एवं अन्य अनेकानेक संस्थानों में।
कार्यशाला, सम्मेलनों आदि में प्रतिभागिता- 5वां ग्लोबल वर्डनेट सम्मेलन, मंथन एवार्ड साउथ एशिया 2009, राष्ट्रीय वर्डनेट कार्यशालाएँ, आंटोलॉजी, एन.एल.पी आदि पर कार्यशालाएं, टेकविस्टा, टेकफेस्ट, माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च इंडिया, आईसीयूकेएल गोवा, मार्फोलॉजी रिसर्च विंटर स्कूल इत्यादि।
उपलब्धियाँ एवं सम्मान- सी-डैक, रजत जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हिंदी काव्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, 5वें ग्लोबल वर्डनेट सम्मेलन में एरिया चेयर, हिंदी दिवस व अन्य संस्थान समारोहों में आमंत्रित व्याख्याता, कई सारे सम्मेलनों, कार्यशालाओं आदि के आयोजन मंडल में शामिल, हिंदी वर्डनेट को पीके पटवर्धन पुरस्कार, मंथन पुरस्कार, आई.आई.टी. रूड़की में सम्मानित, वूमेन सेल, आई.आई.टी. बांबे द्वारा आयोजित हिंदी निबंध प्रतियोगिता में निबंधों की जांच के साथ ही विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान, द संडे इंडियन पत्रिका के अनुसार भोजपुरी के 100 रचनाकारों में से एक, कई सामाजिक संगठनों/ पत्रिकाओं आदि का सदस्य।
सामाजिक कार्य- निःशुल्क पठन-मार्गदर्शन, स्वयंसेवक के रूप में हिंदी माध्यम से विद्या स्वयंसेवी संस्था द्वारा संचालित 10वीं के छात्रों को पढ़ाया (ओपन स्कूल), जिसमें अन्य छात्रों के साथ आई.आई.टी. बांबे के लगभग 28 कर्मचारी शामिल थे और 95 प्रतिशत से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए थे।
लेखन कार्य (हिंदी व भोजपुरी)- कई पत्र-पत्रिकाओं में नियमित लेखन, कई सारे व्याकरण संबंधी आलेख, साहित्यिक आलेख, कविताएँ, कहानियाँ आदि विभिन्न पत्रिकाओं, ब्लॉगों में प्रकाशित। ई-पुस्तक- माँ मंथरा प्रकाशित तथा साथ ही डेलीहंट पर 70-80 (हिंदी व भोजपुरी) रचनाएँ प्रकाशित।
भाषा-अधिकार- (पूरी तरह) हिंदी, अंग्रेजी (आंशिक) संस्कृत, मराठी।
------------------------------------------------
अपनी माईभाखा (मातृभाषा) भोजपुरी एवं राजभाषा हिंदी की सेवा। सन 2007 से विकिपीडिया का सदस्य। कई आलेख डाले। आगे भी योगदान। सादर।
-----------------------------------------------