"विलियम विल्सन (तैराकी)": अवतरणों में अंतर

मेटा Translation of the week के अन्तर्गत लेख का निर्माण
(कोई अंतर नहीं)

08:03, 22 अप्रैल 2009 का अवतरण

विलियम विलसन (जन्म १३ नवंबर, १८४४ लंदन, इंगलैंड में – मृत्यु १ जून, १९१२ in ग्लासगो, स्कॉटलैंड) स्कॉटिश मूल के १९वीं शताब्दी के पत्रकार, तैराकी प्रशिक्षक एवं कोच, तथा प्रतियोगी तैराकी की वैज्ञानिक तकनीकों के योगदानकर्ता थे। १८८३ में उन्होंने दी स्विमिंग इंस्ट्रक्टर प्रकाशित की, जो कि स्ट्रोक की दक्षता, सुरक्षा तथा प्रशिक्षण की आधुनिक अवधारणाओं को परिभाषित करने वाली पहली पुस्तकों में से एक थी।

"तैराकी की कला सिखाने वाले एक सफ़ल अध्यापक को शिक्षा अथवा विज्ञान की तरह उतनी ही सोच, परिश्रम एवं निरंतर अभ्यास लगाना चाहिए।" (चित्र संदर्भ: अंतर्राष्ट्ररीय स्विमिंग हॉल ऑफ़ फ़ेम)

तैराकी में योगदान

  • रेस के प्रारंभ तथा घुमावों का निरूपण तथा सोदाहरण व्याख्या
  • कई घुमावों की यांत्रिकी का सुधार
  • प्रथम जीवन रक्षक अभ्यास का विकास
  • तैराकी के खेल के लिए प्रथम पत्रकार
  • इंडोर तैराकी कुंड के विकास में आविष्कारक