Twin.priyanka
प्रिय Twin.priyanka, हिन्दी विकिपीडिया पर आपका स्वागत है! विकिपीडिया एक मुक्त ज्ञानकोष है जो विश्वभर के योगदानकर्ताओं द्वारा लिखा जा रहा है। |
किसी भी वार्ता/संवाद पृष्ठ, चौपाल या अन्य कहीं भी जहां सदस्यों के मध्य वार्ता होती है, पर अपना सन्देश छोड़ने के बाद अपना हस्ताक्षर अवश्य छोड़े। इसके लिए अपने सन्देश की समाप्ति पर --~~~~ लिख दें। हम आशा करते है कि आपको विकिपीडिया से जुड़ने में आनन्द आएगा। |
--Munita Prasadवार्ता ०५:१७, १९ मार्च २००९ (UTC)
धन्यवाद
संपादित करेंआपका धन्यवाद कि आपने मेरी बात रख कर यहां योगदान किया। आशा करती हूँ हम मिलकर अच्छा काम करेंगे। आप कमियों की ओर ध्यान ऐसे ही आकर्षित करते रहिएगा तथा बेहतर होने के लिए हम क्या कर सकते हैं इस पर अपने सुझाव दिजिएगा। --Munita Prasadवार्ता १७:००, १९ मार्च २००९ (UTC)
- मेरा मेल पता हैः munitaprasad0@gmail.com आप जब ऑनलाइन हो एवं समय भी हो तो मुझसे बात कर सकती हैं।
--Munita Prasadवार्ता १२:२८, २० मार्च २००९ (UTC)
संदेश के लिए धन्यवाद प्रियंका, अनुवाद करना अच्छी बात है। लेकिन भाषा और रचना का स्तर बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। जब हम अपनी भाषा में काम करना चाहते हैं तो उसको अच्छी तरह सीखना भी चाहिए। उदारण के लिए अनुवादित एक गलत शब्द है। इसके लिए सही शब्द अनूदित है। हो सकता है कि वेब पर अनुवादित सर्च से बहुत से शब्द मिल जाएँ लेकिन यह इस कारण है कि वेब पर हिन्दी में काम करने वाले ज्यादातर लोगों ने हिन्दी ठीक से नहीं पढ़ी है। ज़रूर निर्वाचित लेखों की संख्या ११ ही है क्यों कि हम स्तरीय लंबे लेख नहीं लिख सके हैं। शुरू में तो एक ही लेख भारत २ साल तक लगा रहा लेकिन आज तक उसका स्तर सुधरा नहीं है। फिर रामायण ज़रूर अच्छा बना और एक साल तक वही लगा रहा। पिछले दो वर्षों से हमने कोशिश की है कि हर २ महीने पर एक लेख बदला जा सके। लेकिन ऐसा हो नहीं सका है। सही हिन्दी लिखने वाले विकिपीडिया पर नहीं हैं और अगर आते भी है तो यहाँ के अन्य लोग उनके प्रति समुचित आदर नहीं दिखा पाते जिससे वे जल्दी ही चले भी जाते हैं।--पूर्णिमा वर्मन ०६:१७, २४ मार्च २००९ (UTC)
लेख हटाने के लिए
संपादित करेंप्रियंका! आपको यदि कोई लेख हटाने केल िए या कोई भि अन्य निवेदन करना, बात पूछनी, राय लेनी हो, तो आप विकिपीडिया:चौपाल पर पूछ सकती हैं। किसी एक सदस्य से पूंछें, तो आवश्यक नहीं, कि वो अपनी वार्ता जल्दी देख ही ले, किंतु चौपाल को अधिकांश लोग देखते ही रहते हैं। साथ ही कभी भी काम आरंभ करने से पूर्व एक बार चौपाल को देख लेने की आदत कभी कभी बहुत अच्छा फ़ल देती है।--आशीष भटनागरसंदेश ११:५०, २० अप्रैल २००९ (UTC)
- धन्यवाद की कोई बात नहीं। हां इसका यह मतलब भी नहीं, कि आप किसी की वार्ता पर संदेश में कुछ ना पूछें।बस एक सुझाव था। हां यदि कुछ अधिक पूछना हो, जिसका उत्तर लंबा हो सकता है, और उसका उत्तर , प्रत्युत्तर यानि वार्तालाप करना हो, तो मुनिता जी या मेरी चैट पर स्वागत है। ashish0bhatnagar@gmail.com जी-टॉक या जी मेल से या ऑर्कुट से चैट कर सकती हैं।--आशीष भटनागरसंदेश १२:२८, २० अप्रैल २००९ (UTC)
- प्रयंका जी आपके talk पेज पर मैंने वार्ता दिया था, उसमें मेरा जी मेल का पता है यदि आप को समय मिले और मैं ऑनलाइन मिलूँ तो हम बात कर सकते हैं। धन्यवाद।--Munita Prasadवार्ता १०:११, २९ अप्रैल २००९ (UTC)
निवेदन
संपादित करेंप्रियंका जी हिंदी विकी पर आपका योगदान देख कर कर हर्ष हुआ। आपके सन्देश से पता चला की आप अभी कालेज में पड़ रहीं हैं। मेरा आप से निवेदन है की आप अपने समूह में दुसरे छात्रों को भी हिंद विकी में योगदान करने के लिए प्रेरित करें, इस तरह न केवल हिंदी विकी का प्रचार प्रसार होगा, युवाओं में हिंदी के प्रति लगाव भी उत्पन्न होगा। हो सके तो orkut इत्यादि सामजिक वेब साइट्स का भी उपयोग करे। धन्यवाद --गुंजन वर्मासंदेश ०५:३७, ५ मई २००९ (UTC)