122.252.249.227 (वार्ता) द्वारा किए बदलाव 3488839 को पूर्ववत किया
Reverted to revision 3389480 by Sanjeev bot (talk). (TW)
पंक्ति 184:
*विधायक (बेलसंड) - श्री मति सुनीता सिंह चौहान JDU
*विधायक (परिहार) - श्री मति गायत्री देवी BJP
*विधायक (सुरसंड) -सैयद अबु दोजाना RJDCONG I
 
== प्रमुख पर्यटन स्थल ==
पंक्ति 277:
* '''सड़क:''' सीतामढी से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 77 हाजीपुर से सोनबरसा तक तथा [[राष्ट्रीय राजमार्ग 104]] नेपाल की सीमा जयनगर तक जाती है। राजकीय राजमार्ग 52 पुपरी होते सीतामढी को मधुबनी से जोड़ती है। इसके अलावे जिले के सभी भागों में पक्की सड़कें जाती है। पटना से यहाँ सड़क मार्ग n h 77 से पहुंचा जा सकता है। पटना से यहाँ की दूरी 105 किलो मीटर तथा मुजफ्फरपुर से 53 किलोमीटर है।
 
* '''रेल मार्गः''' सीता़मढी जंक्शन पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र में पड़ता है। यह जंक्शन समस्तीपुर तथा गोरखपुर रेल खंड पर अबस्थित है। साथ में सीतामढी से मुज़फ्फरपुर तक रेल लाइन है है तथा दिल्ली को जानेवाली लिच्छवी एक्सप्रेस सीतामढी से चलती है। तथा यहाँ से कलकाता,मुंबई.सिकंदराबाद,नागपुर,जबलपुर,धनबाद,रायपुर और न्यू जलपाईगुड़ी और वैष्णोदेवी कटरा के लिए भी ट्रेन है, तथा अजमेर और वैष्णोदेवी कटरा के लिए भी ट्रेन है जो अबतक चालू नहीं हो सकी है |
 
* '''हवाई मार्गः''' यहाँ का निकटतम हवाई अड्डा 130 किलोमीटर दूर राज्य की राजधानी पटना में है।