"वेबपेज": अवतरणों में अंतर

छो Reverted 1 edit by 2405:205:150E:980A:0:0:1375:68A1 (talk) identified as vandalism to last revision by SM7. (TW)
No edit summary
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 1:
'''जालपृष्ठ''' या '''वेबपेज''' (webpage) एक तरह का पन्ना या दस्तावेज होता है, जिसे [[इंटरनेट]] के जरिए हम आसानी से देख सकते हैं। इस तरह के वेब पन्नों में वेब कड़ियों का उपयोग किया जाता है, जिससे उसी [[वेबसाइट]] के अन्य पन्नों या किसी दूसरे वेबसाइट में भी जाया जा सकता है। [[कंप्यूटर]] या मोबाइल में इन वेब पन्नों को देखने के लिए [[वेब ब्राउजर]] का उपयोग किया जाता है। इनमें से कुछ दस्तावेजों की जानकारी को देखने के लिए [[फ्लैश]] या [[जावा]] का उपयोग करना पड़ता है। हालांकि वर्तमान समय में बहुत कम वेबसाइट में ही फ्लैश और जावा की जरूरत होती है।
 
इसे इंटरनेट द्वारा देखने के लिए उस फाइल का [[वेब सर्वर]] में होना आवश्यक है। इसके बिना भी यदि फाइल आपके कंप्यूटर में है तो आप उसे भी वेब ब्राउजर के माध्यम से देख सकते हैं। इस तरह के फाइल मुख्यतः .html में सहेजे जाते हैं। इसके अलावा भी कई अन्य फारमैट होते हैं, जिसमें आप इस तरह के पन्नों को सहेज सकते हैं। लेकिन कुछ प्रारूप या फारमैट हेतु सर्वर की आवश्यकता होती है। इनमें php, aspx, jsp आदि आते हैं। इस तरह के फाइल सर्वर द्वारा खोलने पर हर बार निर्मित होते हैं।