"बिपाशा बसु": अवतरणों में अंतर

+2005–09
पंक्ति 32:
 
===2005–09===
''[[नो एन्ट्री (२००५ फिल्म)|नो एंट्री]]'', ''कॉर्पोरेट'' और ''[[धूम 2]]'' जैसी फिल्मों से मिली सफलता ने इन्हें एक सफल अभिनेत्री बना दिया। ''नो एंट्री'' ने बॉक्स ऑफिस में 750 मिलियन की कमाई की और 2005 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इस फिल्म में बिपाशा एक बार में काम करने वाली लड़की की भूमिका निभा रही हैं, जो दो आदमियों के झूठीकी पत्नी बनने का नाटक करती है। इस फिल्म के लिए इन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला है।
 
2006 में इन्हें चार खास फिल्मों में देखा गया, जिसमें ''फिर हेरा फेरी'', ''कॉर्पोरेट'', ''ओमकारा'' और ''धूम 2'' है। इन सभी फिल्मों की समीक्षा में इन्हें काफी तारीफ हुई और पैसे कमाने में भी सफल रही।
 
== प्रमुख फिल्में ==