"जनांकिकीय संक्रमण": अवतरणों में अंतर

छो SM7 ने जनसांख्यिकी संक्रमण सिद्धांत पृष्ठ जनांकिकीय संक्रमण पर स्थानांतरित किया: सही नाम पर
पंक्ति 9:
(३) समाज में आर्थिक,सामाजिक परिवर्तन उसके जनसांख्यिकीय रूपान्तरण के साथ-साथ होना।
 
आज विश्व के विभिन्न देश जनसांख्यिकीय संक्रमण के भिन्न-भिन्न स्तर पर हैं। त्रिवार्था के अनुसार यह आरम्भ में मानव की दोहरी नीति की प्रकृति के कारण है। इसके अनुसार , जैविय दृष्टि से सभी स्थानों के मानव एक समान हैं, और सभी प्रजनन की क्रिया में संलग्न हैं, परंतु सांस्कृतिक दृष्टि से विश्व के एक स्थान के मानव दूसरे स्थान के मानव से भिन्न हैं।। मानव की सांस्कृतिक भिन्नताएं के कारण भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में विभिन्न जननक्षमता के प्रतिमान को जन्म देती है । इसके कारण हीं जनसांख्यिकीय संक्रमण की विभिन्न अवस्थाएं होती है।
 
जनसांख्यिकीय
 
[[श्रेणी:जनसांख्यिकी]]
[[श्रेणी:जनसंख्या भूगोल]]
[[श्रेणी:जनसंख्या]]